Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में आया रिकॉर्ड 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का FDI, मॉरीशस, सिंगापुर समेत इन देशों से निवेश

भारत में आया रिकॉर्ड 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का FDI, मॉरीशस, सिंगापुर समेत इन देशों से निवेश

आंकड़ों के अनुसार, भारत को मॉरीशस से 177.18 अरब अमेरिकी डॉलर, सिंगापुर से 167.47 अरब अमेरिकी डॉलर और अमेरिका से 67.8 अरब अमेरिकी डॉलर मिले।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 08, 2024 14:33 IST, Updated : Dec 08, 2024 14:33 IST
FDI
Photo:FILE एफडीआई

दुनियाभर के निवेशकों के लिए भारत एक आकर्षक निवेश गंतव्य बना हुआ है। इसके चलते विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह तेजी से हो रहा है। आपको बता दें कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 के दौरान 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। यानी पिछले 24 साल में दुनियाभर के देशों से भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है। इससे भारत को वैश्विक स्तर पर एक सुरक्षित और प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में देश की प्रतिष्ठा को मान्यता मिली है। आने वाले समय में एफडीआई निवेश और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि दुनिया की बड़ी कंपनियां चीन से कारोबार समेट कर भारत में आ रही है। 

मॉरीशस के रास्ते आया सबसे अधिक FDI

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी, पुनर्निवेशित आय और अन्य पूंजी सहित एफडीआई की कुल राशि इस अवधि के दौरान 1,033.40 अरब अमेरिकी डॉलर रही। आंकड़ों के मुताबिक लगभग 25 प्रतिशत एफडीआई मॉरीशस मार्ग से आया। इसके बाद सिंगापुर (24 प्रतिशत), अमेरिका (10 प्रतिशत), नीदरलैंड (सात प्रतिशत), जापान (छह प्रतिशत), ब्रिटेन (पांच प्रतिशत), यूएई (तीन प्रतिशत) और केमैन आइलैंड्स, जर्मनी और साइप्रस की हिस्सेदारी रही। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि के दौरान भारत को मॉरीशस से 177.18 अरब अमेरिकी डॉलर, सिंगापुर से 167.47 अरब अमेरिकी डॉलर और अमेरिका से 67.8 अरब अमेरिकी डॉलर मिले। 

इन सेक्टर में आया जमकर विदेशी निवेश 

इनमें से ज्यादातर निवेश सर्विस सेक्टर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, दूरसंचार, व्यापार, इंफ्रा, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल, रसायन और फार्मा सेक्टर में आया। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार 2014 से भारत ने 667.4 अरब अमेरिकी डॉलर (2014-24) का कुल एफडीआई प्रवाह आकर्षित किया है, जो पिछले दशक (2004-14) की तुलना में 119 प्रतिशत अधिक है। एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दशक (2014-24) में विनिर्माण क्षेत्र में FDI इक्विटी प्रवाह 165.1 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले दशक (2004-14) की तुलना में 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement