India Pakistan Foreign Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच मई को समाप्त सप्ताह में 7.196 अरब डॉलर उछलकर 595.976 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.532 अरब डॉलर घटकर 588.78 अरब डॉलर रहा था। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, पांच मई को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा विदेशीमुद्रा आस्तियां 6.536 अरब डॉलर बढ़कर 526.021 अरब डॉलर हो गई है। वहीं अगर हम पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो वह 4,457.2 मिलियन डॉलर है। यह आंकड़ा 28 अप्रैल का है। 20 अप्रैल को 4462.8 मिलियन डॉलर रिजर्व थे।
हर पैमाने पर भारत मजबूत
डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 65.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.315 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.447 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार दो करोड़ डॉलर बढ़कर 5.192 अरब डॉलर हो गया।
जानें डॉलर की तुलना में रुपया कहां?
विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.18 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह बढ़ने से रुपये की गिरावट कुछ रोक लगी। बाजार निवेशकों ने कहा कि मुद्रस्फीति के आंकड़े आज जारी होने के पहले निवेशकों ने सतर्क का रुख अपनाया। इस बीच, डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत घटकर 101.90 हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत फिसलकर 74.93 डॉलर प्रति बैरल रह गया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.38 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 62,027.90 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 1,014.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



































