Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Truecaller India के ऑफिस पर आयकर विभाग की जोरदार छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

Truecaller India के ऑफिस पर आयकर विभाग की जोरदार छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

कंपनी ने कहा कि ट्रूकॉलर फिलहाल अपने कार्यालयों में अधिकारियों की पूरी तरह से सहायता कर रही है। यह बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ और ट्रू-कॉलर वर्तमान में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आधिकारिक पुष्टि और संचार की प्रतीक्षा कर रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 07, 2024 22:02 IST
ट्रू-कॉलर के भारत में बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम में ऑफिस हैं। - India TV Paisa
Photo:FREEPIK ट्रू-कॉलर के भारत में बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम में ऑफिस हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने गुरुवार को टैक्स चोरी के मामले में ग्लोबल कॉलर आईडी प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर के कई ऑफिस पर छापेमारी की। स्टॉकहोम मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। भाषा की खबर के मुताबिक, कर अधिकारियों ने कहा कि तलाशी का मकसद ट्रांसफर प्राइसिंग (टीपी) मुद्दों सहित टैक्स चोरी के कुछ आरोपों के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना और डॉक्यूमेंट्स की जांच करना था।

इन शहरों में ऑफिस पर हुई छापेमारी

खबर के मुताबिक, कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ट्रू-कॉलर के भारत में बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम में ऑफिस हैं। कंपनी ने एक पब्लिक स्टेटमेंट में कहा कि 7 नवंबर गुरुवार को ट्रूकॉलर इंडिया के ऑफिस में भारतीय टैक्स अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कंपनी ने कहा कि ट्रूकॉलर फिलहाल अपने कार्यालयों में अधिकारियों की पूरी तरह से सहायता कर रही है। यह बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ और ट्रू-कॉलर वर्तमान में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आधिकारिक पुष्टि और संचार की प्रतीक्षा कर रही है।

हमारा व्यवहार पूरी तरह से पारदर्शी

ट्रूकॉलर इंडिया ने कहा कि यह कोई असामान्य बात नहीं है और वह ट्रू-कॉलर संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगी। स्वीडन की कंपनी ने कहा कि टैक्सेशन (कराधान) के संबंध में एक सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी के रूप में हमारा व्यवहार पूरी तरह से पारदर्शी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement