Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा रहा अवैध सट्टेबाजी, सालाना इतने लाख करोड़ की लग रही चपत

सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा रहा अवैध सट्टेबाजी, सालाना इतने लाख करोड़ की लग रही चपत

गैरकानूनी सट्टेबाजी का बाजार देश में तेजी से बढ़ा है। इससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकारी एजेंसियों की कोशिश के बाद अवैध सट्टेबाजी रुकने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि तेजी से बढ़ रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: October 19, 2023 17:22 IST
अवैध सट्टेबाजी- India TV Paisa
Photo:FREEPIK अवैध सट्टेबाजी

क्रिकेट विश्वकप-2023 अपने पूरे रंग में है और इसके साथ ही गैरकानूनी सट्टेबाजी गतिविधियां भी जोर पकड़ रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुआ गतिविधियों से टैक्स डिपार्टमेंट को करीब दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। ‘थिंक चेंज फोरम’ (टीसीएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, खेल मुकाबलों पर अवैध सट्टेबाजी बाजार में भारत से सालाना 8,20,000 करोड़ रुपये (100 अरब डॉलर) के दांव लगाए जाते हैं। इसमें कहा गया कि डिजिटल इंफ्रा में वृद्धि, स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने और खेल गतिविधियों में बढ़ोतरी जैसे कारण से अवैध सट्टेबाजी में लगाई जाने वाली राशि लगातार बढ़ रही है। 

रेगुलेटरी सख्ती के बावजूद नहीं लगा रहा ब्रेक

रेगुलेटरी प्रतिबंधों के बावजूद भारत के अवैध सट्टेबाजी और जुआ बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 28 प्रतिशत की मौजूदा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर के हिसाब से 8,20,000 करोड़ रुपये की ‘सट्टा राशि’ पर भारत को हर साल 2,29,600 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए नई जीएसटी व्यवस्था का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

भारत में रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर देना होगा 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कार्यबल स्थापित करने और विदेशी ऑपरेटरों को भारत में कंपनी को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मजबूर करना होगा। इससे वैध गेमिंग मंचों से विदेशी मंचों पर प्रवाह को रोकने में मदद मिलेगी। इसमें कहा गया है कि इन उपायों के बिना नई व्यवस्था में वैध गेमिंग कंपनियों के बजाय अवैध सट्टेबाजी मंचों और विदेशी संचालकों को फायदा हो सकता है और इससे सरकार को कर के रूप में लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement