IIM Calcutta ने प्लेसमेंट के मामले में इस बार नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। आईआईएम कलकत्ता ने अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के 61वें बैच के लिए 100 प्रतिशत समर प्लेसमेंट हासिल किया है। इसके तहत 475 स्टूडेंट्स को अलग-अलग सेक्टरों की 175 कंपनियों में 564 ऑफर्स मिले हैं। संस्थान ने शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में ये जानकारी दी। आईआईएम कलकत्ता में आयोजित किया गया प्लेसमेंट वीक 25 अक्टूबर को पूरा हुआ था।
विदेशी कंपनियों ने दिया मैक्सिमम 6.75 लाख रुपये की मंथली सैलरी का ऑफर
प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स के लिए एवरेज मंथली स्टाइपेंड 1.89 लाख रुपये और मीडियन स्टाइपेंड 2 लाख रुपये प्रति महीना रहा। इन दोनों स्टैंडर्ड्स पर संस्थान ने नया रिकॉर्ड बनाया। जहां एक तरफ घरेलू कंपनियों की तरफ से मैक्सिमम 3.67 लाख रुपये की मंथली सैलरी का ऑफर मिला, तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने आईआईएम कलकत्ता के स्टूडेंट्स को मैक्सिमम 6.75 लाख रुपये के मंथली सैलरी का ऑफर दिया।
प्लेसमेंट को लेकर क्या बोलीं प्रोफेसर रितु मेहता
प्लेसमेंट गतिविधियों की चेयरपर्सन प्रोफेसर रितु मेहता ने कहा, ‘‘समर इंटर्नशिप प्रोपोजल्स के रिजल्ट ने एक बार फिर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में हमारे छात्रों की भविष्य के लिए तैयारी को प्रदर्शित किया है।’’ आईआईएम कलकत्ता ने अपने बयान में कहा कि प्लेसमेंट वीक में शामिल हुए टॉप 5 प्रतिशत छात्रों को कंपनियों से 3 लाख रुपये की मंथली सैलरी का ऑफर मिला है।
मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, फार्मा समेत कई सेक्टरों की कंपनियां हुई थीं शामिल
उन्होंने कहा, ‘‘ग्लोबल लेवल पर मैनेजमेंट की जॉब्स में एक बार फिर समायोजन और नौकरियों की पोस्टिंग में कमी की जा रही है, इसलिए हम अपने नियोजकों के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे छात्रों और हमारी शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर अपना विश्वास जताया है।’’ पिछले सालों की तरह, आईआईएम कलकत्ता में एफएमसीजी, मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस, कंसल्टेशन, टेक्नोलॉजी, फार्मा और एजुकेशन जैसे सभी प्रमुख सेक्टरों की कंपनियों ने हिस्सा लिया।