Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bank Account नहीं, फिर भी कर सकते हैं UPI का इस्तेमाल, जानें लॉग-इन करने का पूरा प्रॉसेस

Bank Account नहीं, फिर भी कर सकते हैं UPI का इस्तेमाल, जानें लॉग-इन करने का पूरा प्रॉसेस

UPI सर्किल कई व्यक्तियों को UPI भुगतान करने के लिए एक बैंक खाते का उपयोग करने की अनुमति देता है। ये व्यक्ति परिवार के सदस्य जैसे वरिष्ठ नागरिक, पति या पत्नी या बच्चे हो सकते हैं जिनके पास बैंक खाता नहीं हो सकता है या जिनके परिवार के सदस्य एक ही बैंक खाते का उपयोग करते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 09, 2024 15:51 IST, Updated : Nov 09, 2024 15:51 IST
UPI Circle
Photo:NPCI यूपीआई सर्किल

UPI का सहज इस्तेमाल ने इसकी पहुंच हर वर्ग तक तेजी से पहुंचाया है। हालांकि, अभी भी बहुत सारे लोग इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसका सबसे बड़ा नुकसान उन बच्चों को होता है, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। अगर आपके भी बच्चे बैंक अकाउंट नहीं होने के कारण यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बिना बैंक अकाउंट के UPI का इस्तेमाल करने का प्रॉसेस बता रहे हैं। UPI Circle फीचर के जरिये एक बैंक अकाउंट पर परिवार के कई सदस्य यूपीआई से लेनदेन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है यह फीचर और इसका फायदा उठाने के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया क्या है?

क्या है UPI Circle?

UPI सर्किल कई व्यक्तियों को UPI भुगतान करने के लिए एक बैंक खाते का उपयोग करने की अनुमति देता है। ये व्यक्ति परिवार के सदस्य जैसे वरिष्ठ नागरिक, पति या पत्नी या बच्चे हो सकते हैं जिनके पास बैंक खाता नहीं हो सकता है या जिनके परिवार के सदस्य एक ही बैंक खाते का उपयोग करते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) का कहना है कि एक प्राथमिक यूजर अधिकतम 5 सेंकेंडरी यूजर बना सकता है। 

UPI Circle का इस्तेमाल कैसे करें, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

यहां BHIM-UPI को उदाहरण के तौर पर लिया गया है। आप दूसरे ऐप में इस विधि से रजिस्टर कर सकते हैं।

स्टेप-1: BHIM-UPI ऐप पर जाएं और ‘UPI Circle’ पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा और यहां आपको ‘Add Family or Friends’ बटन पर क्लिक करना होगा। अपने UPI सर्कल में परिवार या दोस्तों को जोड़ने के लिए आपके पास दो तरीके हैं- QR कोड को स्कैन करें या उनकी UPI ID डालकर। 

स्टेप-2: हम UPI ID विकल्प का उपयोग कर रजिस्टर कर रहे हैं। जब आप अपने मित्र या परिवार की UPI ID जोड़ते हैं, तो ‘मेरे UPI सर्कल में जोड़ें’ बटन पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा और यह आपसे उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर टाइप करने के लिए कहेगा जिसे आप अपने UPI सर्कल में जोड़ना चाहते हैं। ध्यान दें कि यह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में होना चाहिए अन्यथा उसे जोड़ा नहीं जा सकता।

स्टेप-3: अब आपके पास दो एक्सेस प्रकार के विकल्प हैं- 'spend with limits' या 'approve every payment'। पहले विकल्प में, आप एक पूर्वनिर्धारित सीमा निर्धारित करते हैं और सेकेंडरी यूजर उस सीमा के भीतर ही लेन-देन कर सकता है। दूसरे विकल्प (हर भुगतान को मंजूरी दें) में आपको सेकेंडरी यूजर द्वारा शुरू किए गए प्रत्येक लेन-देन को मंजूरी देनी होगी। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर चयन करें और फिर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।

स्टेप-4: हमने spend with limits का विकल्प चुना है। जब आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपको तीन इनपुट देने होते हैं। एक बार हो जाने के बाद 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें। अधिकृत करने के लिए अपना UPI पिन डालें। बस, अब सेकेंडरी यूजर आपके UPI सर्किल में जुड़ जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement