Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गाड़ी के लिए खरीदने जा रहे हैं इंश्योरेंस, इन फैक्टर्स का ध्यान रखें, आसानी से मिलेगा क्लेम

गाड़ी के लिए खरीदने जा रहे हैं इंश्योरेंस, इन फैक्टर्स का ध्यान रखें, आसानी से मिलेगा क्लेम

कार इंश्योरेंस लेते में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Written By: Abhinav Shalya
Updated on: April 22, 2024 15:24 IST
कार इंश्योरेंस- India TV Paisa
Photo:CANVA कार इंश्योरेंस

ऑटो इंश्योरेंस खरीदना आज के समय में काफी चुनौती भरा काम है। अगर आपसे पॉलिसी खरीदते समय कोई छोटी सी भी गलती हो जाती है तो आपको क्लेम लेने में मुश्किल में का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको ऑटो इंश्योरेंस को अच्छे से समझ लेना काफी जरूरी है जिससे कि आप आपको इंश्योरेंस का क्लेम लेने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। 

इंजन 

ऑटो इंश्योरेंस कराते समय आपको अपनी गाड़ी के इंजन टाइप पर पूरा ध्यान रखना चाहिए कि वह पेट्रोल, डीजल या ईवी है। अगर आपकी ईवी या फिर हाइब्रिड है तो आपको ये जरूर जांचना चाहिए कि इंश्योरेंस में चार्जिंग केबल, कनैक्टर्स, एडेप्टर आदि कवर होना चहिए। इसमें आग लगना और चोरी जरूर शामिल होनी चाहिए। 

कवरेज 

कवरेज का भी इंश्योरेंस में काफी महत्व होता है। आपको हमेशा ऐसे प्लान को जगह देना चाहिए जो आपकी पूरी गाड़ी को कवर करते हैं। हमेशा कॉम्प्रीहेंसिव कवरेज प्लान चुनना चाहिए। इसमें आपको अधिकतम कवरेज मिलता है। वहीं, अगर आप थर्ड पार्टी कवरेज लेते हैं तो इसमें गाड़ी कवर नहीं होती है। 

आईडीवी 

ऑटो इंश्योरेंस में आपको इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू (आईडीवी) का खास ध्यान रखना होता है। आपको उन्हीं इंश्योरेंस को प्राथमिकता देनी चाहिए, जो आपको अधिकतम आईडीवी वैल्यू देते हैं। आई़़डीवी वह वैल्यू होती है, जिस पर कंपनियां आपको क्लेम देती है। 

नेटवर्क 

आज के समय आपको ज्यादातर कंपनियों की ओर से कैशलैस गैराज की सुविधा दी जाती है। इसका फायदा यह है कि अगर गाड़ी को कोई नुकसान होता है तो गैराज में बिना कैश दिए आप आसानी से अपनी गाड़ी ठीक करवा सकते हैं। इस वजह से आपको हमेशा इंश्योरेंस कंपनी के नेटवर्क को जरूर देख लेना चाहिए।

ऐड ऑन कवर 

आपको इंश्योरेंस में ऐड ऑन कवरेज जैसे ब्रेकडाउन एसिसटेंस, टायर प्रोटेक्शन, इंजन और गेयरबॉक्स प्रोटेक्शन जैसे प्लान को शामिल करना चाहिए। ऐसी कंपनी का चुनाव करना चहिए, जिसका क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो सबसे अधिक है। इसके अलावा आपको क्लेम प्रोसेस के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए और ऐसे इंश्योरेंस का चुनाव करना चाहिए जो आपको सेल्फ इंस्पेक्शन क्लेम की सुविधा देता हो। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement