LIC IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को आज शेयर अलॉट हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपने एलआईसी के आईपीओ में निवेश किया है तो आप घर बैठे अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहें जिसको फॉलो कर आप आसानी से अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।
BSE की वेबसाइट के माध्यम से इस तरह चेक करें अलॉटमेंट
1. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें
2. मेनू में एलआईसी आईपीओ चुनें
3. एलआईसी आईपीओ के लिए आवंटित अपना आवेदन नंबर दर्ज करें
4. इसके बाद अपना परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन कार्ड नंबर) दर्ज करें
5. 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें और कैप्चा की पुष्टि करें
6. अब अंत में 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। आप स्क्रीन पर प्रदर्शित एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति देख पाएंगे।
एनएसई के माध्यम से ऐसे चेक करें
1. एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.nseindia.com पर क्लिक करें
2. इसके बाद “इक्विटी” विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू में एलआईसी आईपीओ का चयन करें
3. आप अपना आवेदन और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें
4. इसके बाद “मैं रोबोट नहीं हूं” और कैप्चा की पुष्टि करें
5. वैरिफिकेशन को पूरा करने के बाद आप अपने एलआईसी आईपीओ शेयर अलॉटमेंट देख पाएंगे
लिस्टिंग नीचे होने की आशंका
एलआईसी के आईपीओ में घरेलू निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जबकि विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘ठंडी’ रही। ऐसे में ग्रे मार्केट में प्रीमियम नीगेटिव हो गया है। यानी लिस्टिंग आईपीओ प्राइश बैंक से नीचे होने की आशंका है।