Twitter एक microblogging और social media networking ऐप है जहां आप कम शब्दों में अपनी बात कह सकते हैं। बीते कुछ महीने से ट्विटर खबरों में बना हुआ है। ज्यादातर खबर इस बात पर है कि ट्विटर के ब्लू टिक वेरिफिकेशन को लेकर। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है यानी ब्लू टिक के साथ आता है तो अब आपको देने होंगे 8 डॉलर हर महीने लेकिन उससे पहले जानते हैं ये ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट क्या होता है।
ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट क्या होता है और कैसे मिलती है ट्विटर पर ब्लू टिक
ट्विटर पर इस ब्लू टिक का मतलब होता है कि आपका ट्विटर अकाउंट फेक नहीं है। यह ब्लू टिक इसलिए दिया जाता है ताकि ऐसे लोगों के रियल अकाउंट के बारे में लोगों को पता रहे और वो किसी फर्जी अकाउंट के सम्पर्क में आने से बच सकें। ट्विटर पर लाखों लोगों के अकाउंट्स हैं लेकिन इनमें से लगभग 80 हजार अकाउंट्स ही वेरीफाई हैं, हालांकि अब जल्द ही यह ब्लू टिक आम लोगों के अकाउंट पर भी लग सकता है।
इसके लिए ट्विटर ने कुछ नए नियम जारी किए हैं जिनको फ़ॉलो करने के बाद आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक लगवा सकते हैं। चलिए जानते हैं ट्विटर के ब्लू टिक के बारे में कि आखिर ब्लू टिक लगता कैसे है ? और ब्लू टिक किन्हें मिलता है ? आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे लगवा सकते हैं?
ट्विटर पर ब्लू टिक पाना या वेरीफाई होना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ प्रोफाइल्स हैं जिनमें से एक में अपना होना जरूरी है। जैसे :–
- गवर्नमेंट / गवर्नमेंट एम्प्लाइज
- कम्पनीज
- ब्रांड
- आर्गेनाईजेशन
- न्यूज़ आर्गेनाईजेशन
- जर्नलिस्ट
- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- स्पोर्ट्स पर्सन
- एक्टिविस्ट्स
- ऑर्गेनाइजेशन
- इंफ्लूएंसर इंडिविजुअल
इन प्रोफाइल्स के साथ ही कुछ डिटेल्स जैसे प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल फोटो, ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर और सबसे अहम कि कम से कम 6 महीने से अकाउंट चालू हो। ये सभी चीजें प्रोफाइल के लिए अनिवार्य हैं।
ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है ?
आपको ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर पर अप्लाई करना होता है। इसकी कुछ प्रोसेस होती है जो इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन में जाना होता है।
- यहाँ आपको Request Verification का बटन मिलेगा जिसे क्लिक करना होता है।
- जब आप यहाँ क्लिक करते हैं तो आपको ब्लू टिक के लिए कैटेगरी का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको गवर्नमेंट की तरफ से दिया गया कोई ID कार्ड या ऑफिस का ईमेल ऐड्रेस या किसी अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा, इससे ट्विटर को अपने अकाउंट की पुष्टि करने में मदद मिलेगी।
- अगर आपका अकाउंट वेरिफाइड है, अब आपको देने होंगे उसके लिए रकम।
- हाल ही में एलन मस्क के ट्विटर के बॉस बनने के बाद ये उन्होंने काफी बदलाव किए ट्विटर में, उन्हीं में से एक है ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन। अगर आपका अकाउंट वेरिफाइड है तो अब आपको उसके लिए फीस देनी पड़ेगी।
अब आपको ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पाने के लिए $8 देने होंगे। इसकी सुविधा फिलहाल 5 देशों में शुरू कर दी गई है। जहां, ब्लू टिक से वेरिफाइड यूजर्स इसके लिए हर महीने 8 डॉलर पैसे देते हैं। हालांकि अभी सिर्फ iOS यानी iPhone यूजर्स को इसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। हाल ही में एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक टी-शर्ट की फोटो शेयर की है, जिसमें “Your feedback is appreciated। Now pay $8” लिखा है। ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हुई है। मस्क ने ऐलान किया है कि जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा।
हालांकि, ब्लू टिक यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। उनको ऐड भी कम देखने को मिलेंगे। इसके अलावा वो पेड आर्टिकल्स को फ्री में पढ़ सकते हैं। यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता भी मिलेगा। सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकते हैं। 8 डॉलर की फीस देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। भारत में ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 299 रुपये 499 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए हमें और ज्यादा जानकारी का इंतजार करना होगा। लेकिन, ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चार्ज लगेगा, ये साफ हो चुका है।