Friday, September 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Hurun India Under 35: ईशा, आकाश अंबानी सबसे कम उम्र वाले प्रभावशाली ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Hurun India Under 35: ईशा अंबानी, आकाश अंबानी सबसे कम उम्र वाले प्रभावशाली ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

हुरुन इंडिया ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा, "2024 हुरुन इंडिया अंडर 35 में 35 साल से कम आयु के 150 उत्कृष्ट उद्यमियों को शामिल किया गया है, जिनमें फर्स्ट जनरेशन के लिए कम स कम 50 मिलियन डॉलर और नेक्स्ट जनरेशन के लिए 100 मिलियन डॉलर के बिजनेस वैल्यूएशन वाले ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स को मान्यता दी गई है।"

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: September 26, 2024 23:59 IST
हुरुन इंडिया अंडर 35 में मुकेश अंबानी के दो बच्चे- India TV Paisa
Photo:REUTERS हुरुन इंडिया अंडर 35 में मुकेश अंबानी के दो बच्चे

Hurun India Under 35: भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी को हुरुन इंडिया अंडर 35 लिस्ट में शामिल किया गया है। ईशा अंबानी इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। हुरुन इंडिया की इस लिस्ट में टॉडल की को-फाउंडर परिता पारेख भी शामिल हैं, जो सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं। इस लिस्ट में शापूरजी पालोनजी मिस्त्री परिवार के पालोन मिस्त्री को भी जगह दी गई है।

किस आधार पर लिस्ट में मिली है जगह

हुरुन इंडिया ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा, "2024 हुरुन इंडिया अंडर 35 में 35 साल से कम आयु के 150 उत्कृष्ट उद्यमियों को शामिल किया गया है, जिनमें फर्स्ट जनरेशन के लिए कम स कम 50 मिलियन डॉलर और नेक्स्ट जनरेशन के लिए 100 मिलियन डॉलर के बिजनेस वैल्यूएशन वाले ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स को मान्यता दी गई है।" इस लिस्ट में 35 साल से कम उम्र के 150 भारतीय ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स शामिल हैं।

अंकुश सचदेवा सबसे कम उम्र के ऑन्त्रेप्रेन्यॉर

इस लिस्ट में 7 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से 4 अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं और बाकी की 3 महिलाओं में पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की फाउंडर गजल अलघ शामिल हैं। हुरुन इंडिया की इस लिस्ट में शामिल सबसे कम उम्र के ऑन्त्रेप्रेन्यॉर अंकुश सचदेवा हैं, जो शेयरचैट के को-फाउंडर और सीईओ हैं। लिस्ट में मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी भी शामिल हैं।

लिस्ट में शामिल सभी नाम और उनकी उम्र

अंकुश सचदेवा 31, नितिश सारदा 31, अक्षित जैन 31, चैतन्य राठी 31, जय विजय शिर्के 31, राहुल राज 31, राजन बजाज 31, राघव गुप्ता 31, ऋषि राज राठौर 31, हेमेश सिंह 31, सारांश गर्ग 31, राघव बगई 31, विनोद कुमार मीना 31, अर्जुन आहलुवालिया 32, निशांत चंद्र 32, मनन शाह 32, प्रणव अग्रवाल 32, केशव रेड्डी 32, रोहन नायक 32, सिद्धार्थ विज 32, ऋषभ देसाई 32, मिहिर गुप्ता 32, अलख पांडे 32, अक्षित गुप्ता 32, पालोन मिस्त्री 32, रामांशु माहौर 32, वैभव खंडेलवाल 32, सौरव स्वरूप 32, निशांत केएस 32, परिता पारेख 32, ईशा अंबानी 32, आकाश अंबानी 32, अजीश अचुथन 32, बाला सारदा 32, अमन मेहता 32।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement