Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. साउथ अमेरिका के बोलीविया में जबरदस्त फ्यूल संकट, पेट्रोल पंप्स के बाहर कई दिनों से लंबी लाइनों में खड़े हैं लोग

साउथ अमेरिका के बोलीविया में जबरदस्त फ्यूल संकट, पेट्रोल पंप्स के बाहर कई दिनों से लंबी लाइनों में खड़े हैं लोग

बोलीविया में ईंधन की कमी की समस्या ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है। इस कारण बोलीविया के लोगों को अमेरिकी डॉलर नहीं मिल पा रहे हैं। आयातित सामान जो कभी आम थे, अब दुर्लभ हो गए हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 28, 2024 13:43 IST, Updated : Nov 28, 2024 13:43 IST
फ्यूल
Photo:FILE फ्यूल

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के देश बोलीविया में फ्यूल तेजी से सबसे दुर्लभ वस्तुओं में से एक बनता जा रहा है। दक्षिण अमेरिका में प्राकृतिक गैस के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक बोलिविया में पेट्रोल पंपों के बाहर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। कुछ वाहन तो कई दिनों तक कतारों में खड़े नजर आते हैं। लोगों के बीच निराशा बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि विक्टर गार्सिया जैसे चालक अब अपने कतारों में खड़े ट्रकों के आसपास ही खाते-पीते तथा सोते हैं। गार्सिया (66) ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि क्या होगा? यकीनन हमारी स्थिति और भी खराब होने वाली है,।’’

थक चुके हैं लोग

एक अन्य ड्राइवर रामिरो मोरालेस (38) ने कहा, ‘‘कतारें लगातार लंबी होती जा रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार घंटे कतार में खड़े रहने के बाद उन्हें शौचालय जाना था, लेकिन उन्हें डर था कि कतार से हटने पर उनको अपनी जगह खोनी पड़ सकती है। मोरालेस ने कहा, ‘‘ लोग अब थक चुके हैं।’’ बोलीविया में ईंधन की कमी की समस्या ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है। इस कारण बोलीविया के लोगों को अमेरिकी डॉलर नहीं मिल पा रहे हैं। आयातित सामान जो कभी आम थे, अब दुर्लभ हो गए हैं।

आम नागरिकों को हो रही काफी परेशानी

सांता क्रूज के पूर्वी प्रांत में गेब्रियल रेने मोरेनो स्वायत्त विश्वविद्यालय के ‘वाइस-रेक्टर’ रीनेरियो वर्गास ने कहा, ‘‘हम ईंधन, डॉलर की कमी और खाद्य कीमतों में वृद्धि से निपटने के लिए प्रभावी समाधान चाहते हैं।’’ इन तमाम परेशानियों का सामना कर रहे आम नागरिकों ने राजधानी ला पाज़ में पिछले सप्ताह सड़कों पर मार्च किया और ‘‘सब कुछ महंगा है’’ के नारे लगाए। इस बीच अर्थव्यवस्था मंत्री मार्सेलो मोंटेनेग्रो ने मंगलवार को कहा, ‘‘डीजल की बिक्री सामान्य होने की प्रक्रिया में है।’’ बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने भी बार-बार ईंधन की कमी को खत्म करने के लिए बुनियादी वस्तुओं की कीमतें कम करने का आश्वासन दिया है।

समय पर नहीं चेती सरकार 

हालांकि, बोलीविया के लोगों का कहना है कि आर्से की छवि केवल मौजूदा संकट के कारण खराब नहीं हुई बल्कि सरकार द्वारा संकट को स्वीकार न करने की वजह से अधिक खराब हुई है। आर्से ने 10 नवंबर को भी एक बार फिर देशवासियों से वादा किया था कि वह 10 दिन में ‘‘इस मुद्दे को हल करेंगे।’’ बार-बार ऐसी समय-सीमाएं आती-जाती रहती हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। हालात पहले से अधिक खराब ही हुए हैं। आर्से के कार्यालय से साक्षात्कार का अनुरोध किया गया, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई जबाव नहीं मिला है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement