
वोटर आईडी कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है। आप इस कार्ड के जरिये भारतीय लोकतंत्र में अपना मत डाल पाते हैं। अगर आप वोटर आईडी कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। यह काफी आसान प्रक्रिया है। एक बात का ध्यान रहे कि ई वोटर आईडी डाउनलोड करने की प्रकिया शुरू करने से पहले आपके पास चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपका EPIC नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए।
e-Voter ID Card डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
- यहां पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी/ईपीआईसी नंबर में से जो आपको ठीक लगे डालें।
- नीचे पासवर्ड डालें और Captcha डालकर लॉग इन करें।
- लॉग इन होते ही होम पेज खुलेगा। यहां बाकी सभी ऑप्शन को नजरंदाज करें और सीधे E-EPIC download पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने फिर से पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी/ईपीआईसी नंबर में से किसी एक को डालने को कहा जाएगा। आप फिर से पासवर्ड और कैप्चा डालें और Request OTP पर क्लिक करें। इससे ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
- इसके बाद ओटीपी स्पेस में आए हुए ओटीपी को डालें और फिर Verify & login पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपके सामने अगला इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको अपना EPIC नंबर डालना है। फिर नीचे अपना राज्य चुनना है और अब Search पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका डिटेल होगा और अब आपको फिर से नीचे Send OTP पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को बॉक्स में डालें और Verify पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Download e-EPIC ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको ई-वोटर आईडी डाउनलोड हो जाएगा। यह पीडीएफ फाइल में डाउनलोड होगा, जिसे आप सेव कर रख सकते हैं।