Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Modi ने जारी की PM Kisan की 17वीं किस्त, लाभार्थियों की लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

PM Modi ने जारी की PM Kisan की 17वीं किस्त, लाभार्थियों की लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi : मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये की किस्त जारी कर सकती है। 4 महीने के अंतराल में यह किस्त जारी की जाती है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 10, 2024 12:32 IST, Updated : Jun 10, 2024 12:34 IST
पीएम किसान सम्मान निधि
Photo:FILE पीएम किसान सम्मान निधि

PM Kisan Samman Nidhi : तीसरी बाद प्रधानमंत्राी बनते ही पीएम मोदी ने पहला फैसला किसानों के हित में लिया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इस किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। पीएम किसान की 17वीं किस्त में 20,000 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं। फैसले पर साइन करने के बाद पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए पीएम का चार्ज लेने के बाद पहला फैसला किसानों के हित का लिया गया है। हम किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए आने वाले समय में और काम करना चाहते हैं।'

आपके खाते में आया या नहीं पैसा इस तरह करें चेक

स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप 7. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
स्टेप 8. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।

लाभार्थियों की लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

स्टेप 1. सबसे पहले आपको www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब आपको 'लाभार्थी सूची' विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब आप अपना राज्य, जिला, मंडल और गांव की डिटेल्स भर दें।
स्टेप 4. अब 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको स्क्रीन पर आपके गांव के लाभार्थियों के नाम दिख जाएंगे।
इस तरह आप चेक कर सकते हैं कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। लिस्ट में आपका नाम है, तो आपको पीएम किसान की किस्त का फायदा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement