Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. साल 2024 में घरों की बिक्री 12 साल में बढ़कर सबसे टॉप पर, एक साल में जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

साल 2024 में घरों की बिक्री 12 साल में बढ़कर सबसे टॉप पर, एक साल में जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

भारतीय आवास बाजार में 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाले घरों की मजबूत मांग देखी गई। हैदराबाद और पुणे ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ और मुंबई ने 13 साल का शिखर दर्ज किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 07, 2025 13:00 IST, Updated : Jan 07, 2025 13:00 IST
50 लाख रुपये से कम और 50 लाख-1 करोड़ रुपये के सेगमेंट में बिक्री में गिरावट आई।
Photo:FILE 50 लाख रुपये से कम और 50 लाख-1 करोड़ रुपये के सेगमेंट में बिक्री में गिरावट आई।

बीते साल यानी साल 2024 में घरों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखी गई। नाइट फ्रैंक के मुताबिक, स्थिर मॉर्गेज दरों और मजबूत आर्थिक विकास के बीच प्रीमियम घरों की बेहतर मांग के चलते साल 2024 में भारत के आठ प्रमुख शहरों -मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद और कोलकाता में घरों की बिक्री सालाना 7 प्रतिशत बढ़कर 3,50,613 यूनिट पर पहुंच गई। नाइट फ्रैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीते महीने रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक ने बताया था कि सात प्रमुख शहरों में साल 2024 में घरों की बिक्री 4 प्रतिशत घटकर लगभग 4.6 लाख यूनिट रह गई।

₹2-5 करोड़ की कीमत वाले घरों की मजबूत मांग

खबर के मुताबिक, प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि भारतीय आवास बाजार में 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाले घरों की मजबूत मांग देखी गई। हैदराबाद और पुणे ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ और मुंबई ने 13 साल का शिखर दर्ज किया।

कंसल्टेंट ने कहा कि ओवरहीटिंग की चिंताओं के बावजूद उच्च टिकट आकार वाले सेगमेंट ने गति पकड़ी, 2-5 करोड़ रुपये की कैटेगरी में 85 प्रतिशत वार्षिक ग्रोथ देखी गई, हालांकि 50 लाख रुपये से कम और 50 लाख-1 करोड़ रुपये के सेगमेंट में बिक्री में गिरावट या थकावट देखी गई।

हाउसिंग मार्केट ने 2020 से जबरदस्त प्रदर्शन किया

बैजल ने कहा कि हाउसिंग मार्केट ने 2020 से जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसमें 2024 की बिक्री मात्रा 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बाजार मांग करने वाले उपभोक्ता की बढ़ती जीवनशैली की जरूरतों के लिए बेहतर उत्पादों के साथ उच्च टिकट-आकार की ओर बढ़ रहा है। बैजल ने कहा कि बाजार स्वास्थ्य मेट्रिक्स में समग्र सुधार, स्थिर आर्थिक और ब्याज दर परिदृश्य के साथ-साथ अभी भी मजबूत गति बाजार के लिए पर्याप्त अनुकूल है क्योंकि यह नए साल में कदम रख रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement