Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 रात के 7 लाख रुपये... 31st पर होटल के लिए पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार लोग, नहीं मिल रहे रूम

1 रात के 7 लाख रुपये... 31st पर होटल के लिए पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार लोग, नहीं मिल रहे रूम

31 दिसंबर के लिए होटल रूम का किराया एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। लास्ट मिनट पर बुकिंग करने वाले अनप्लांड ट्रैवलर्स मुंह मांगा किराया देने को तैयार हैं। इंटरनेशनल टूरिट्स बढ़ने से रेट्स में पहले ही काफी इजाफा हो चुका है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: December 30, 2023 11:16 IST
होटल रूम रेंट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK होटल रूम रेंट

31st दिसंबर की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। हर कोई नए साल (New Year 2024) का आगाज शानदार तरीके से करना चाहता है। टूरिस्ट प्लेसेज (Tourist Places) पर भीड़ उमड़ी हुई है। ऐसे में एक अच्छा होटल मिल पाना काफी कठिन काम हो गया है। टूरिस्ट प्लेसेज पर 31 दिसंबर के लिए कुछ ब्रांडेड होटलों के रूम का किराया (hotel room rent) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। यह होटल इंडस्ट्री के लिए इस साल के शानदार समापन का संकेत है। लीला पैलेस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली, जयपुर और उदयपुर में होटल रूम रेंट रिकॉर्ड हाई पर हैं। लीला पैलेस उदयपुर में 31 दिसंबर के लिए कोई रूम अवेलेबल नहीं है। इससे पहले, बुकिंग.कॉम पर होटल में क्रिसमस पर एक रात ठहरने का किराया करीब ₹1,06,200 रुपये लिया गया था।

1 रात के 7 लाख देने को भी तैयार

राजस्थान में सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा के कमर्शियल डायरेक्टर रजत गेरा ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि 31 दिसंबर के लिए ₹1,20,000 रुपये किराया लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास ₹7 लाख प्रति रात की कीमत वाले महाराजा सुइट के लिए भी कई सारी क्वेरीज आ रही हैं।' उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल टूरिज्म में तेजी आई है, जो अब तक काफी स्थिर और असंगत था। घरेलू यात्री देर से बुक करते हैं और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आने से रेट्स में काफी इजाफा हुआ है। जिन लोगों ने पहले से प्लानिंग नहीं की थी, वे प्रीमियम भुगतान करने को तैयार हैं।'

ऐतिहासिक ऊंचाई को छू रहा किराया

हिल्टन होटल्स, गोवा के क्लस्टर कमर्शियल डायरेक्टर आकाश कालिया ने कहा कि डबलट्री बाय हिल्टन गोवा-पंजिम, हिल्टन गोवा रिज़ॉर्ट कैंडोलिम और डबलट्री बाय हिल्टन गोवा-अरपोरा-बागा के रूम रेंट ऐतिहासिक ऊंचाई को छू रहे हैं। कालिया ने कहा कि बुकिंग पैटर्न में बदलाव आया है। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के फिर से खुलने और डिमांड बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों द्वारा रूट्स के रि-एस्टेब्लिशमेंट के कारण ऐसा हुआ है। गोवा टूरिस्ट्स के लिए काफी आकर्षक जगह बना हुआ है।

40% बढ़ गए एवरेज रेट्स

हिल्टन में भारत के वीपी कमर्शियल डायरेक्टर मनीष तोलानी ने ईटी को बताया कि छुट्टियां बिताने वाली जगहों पर शानदार कारोबार हो रहा है। इस बार एवरेज रेट्स पिछले वर्षों की तुलना में 40% अधिक है। उन्होंने कहा, 'ट्रैवल की बढ़ती मांग और कस्टमर्स की ट्रैवल पर खर्च करने और नए अनुभवों की तलाश करने की इच्छाओं के चलते रूम रेंट बढ़ रहे हैं। हमारे शहर के होटल भी 31 दिसंबर को लास्ट मिनट बुकिंग में अनप्लांड ट्रैवलर्स से मांग में तेजी देख रहे हैं। ये लोग अपनी पसंद के लग्जरी होटल में अपने परिवार के साथ एंजॉय करना चाहते हैं।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement