Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Holi 2024: होली के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू, अभी से कई ट्रेनों में वेटिंग, जानें फ्लाइट में तब का किराया अभी

Holi 2024: होली के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू, अभी से कई ट्रेनों में वेटिंग, जानें फ्लाइट में तब का किराया अभी

अगले साल होली 25 मार्च को है। रेलवे ने भी होली के आस-पास की तारीखों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। लेकिन कई ऐसी ट्रेनें हैं जिसमें अभी से टिकट वेटिंग मिल रहे हैं। खासकर बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में ऐसा देखा जा रहा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 29, 2023 8:09 IST
ट्रेनों की बुकिंग जितना पहले कराएंगे, घर जाने की संभावना उतनी अधिक रहेगी।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY ट्रेनों की बुकिंग जितना पहले कराएंगे, घर जाने की संभावना उतनी अधिक रहेगी।

साल 2024 में होली के लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन अभी से ही कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिलने लगे हैं। अगले साल होली 25 मार्च को है। ऐसे में जो लोग अभी टिकट नहीं बुक कराएंगे उनके लिए समय नजदीक आने पर घर जाना या अपनों के पास जाना आसान नहीं होगा। खासकर यूपी-बिहार जाने वाले कई रूट की ट्रेनों में टिकट अभी से वेटिंग में मिलने शुरू हो चुके हैं। हां, अगर आप चाहें तो होली के समय की फ्लाइट कम कीमत में अभी से बुक कर सकते हैं, जो होली के पास आते-आते कई गुना महंगे हो जाते हैं। रेलवे हालांकि कई होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है लेकिन भीड़ के आगे यह कम पड़ जाते हैं।

23 मार्च 2024 के लिए 29 नवंबर 2023 को सुबह की स्थिति

आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (आनंद विहार से भागलपुर के लिए)

स्लीपर - WL7, एसी 3 इकोनॉमी- WL10, एसी 3 - WL20, एसी 2 - WL10, एसी फर्स्ट क्लास - WL1

सीएसटी मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस (मुंबई से लखनऊ के लिए)
स्लीपर - WL39, एसी 3 इकोनॉमी - AVAILABLE-0041, एसी 2 - WL5, एसी फर्स्ट क्लास - AVAILABLE-0001

फ्लाइट में तब का किराया अभी कितना

अगर आप दिल्ली से पटना के लिए 22 मार्च 2024 के लिए फ्लाइट टिकट आज बुक करते हैं तो गोआईबीबो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आपको 4334 रुपये लगेंगे, जो होली के समय बुक कराने पर काफी महंगे हो जाएंगे। इसी तरह, अगर आप मुंबई से लखनऊ के लिए 21 मार्च के लिए आज टिकट बुक करते हैं तो आपको 4713 रुपये लगेंगे। 23 मार्च के लिए 5226 रुपये लगेंगे। यही टिकट होली से एक-दो दिन पहले आपको 15000-20000 रुपये के आस-पास खरीदने पड़ सकते हैं। इसी तरह, बैंगलुरु से देहरादून के लिए 23 मार्च 2024 की तारीख में बुकिंग आज कराते हैं तो आपको 9378 रुपये लगेंगे। यही टिकट होली के एक-दो दिन पहले काफी महंगे हो जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement