Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब हिंदुजा ग्रुप की हो जाएगी अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Capital, DPIIT से मिल गई मंजूरी

अब हिंदुजा ग्रुप की हो जाएगी अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Capital, DPIIT से मिल गई मंजूरी

नवंबर 2021 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी द्वारा शासन संबंधी मुद्दों और भुगतान चूक के कारण रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 22, 2024 7:09 IST, Updated : Nov 22, 2024 7:09 IST
अनिल अंबानी
Photo:FILE अनिल अंबानी

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। डीपीआईआईटी की मंजूरी इसलिए आवश्यक थी, क्योंकि इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) के कुछ शेयरधारक हांगकांग के निवासी हैं, जो चीन द्वारा नियंत्रित एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है। प्रेस नोट-3 के अनुसार, यदि भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले किसी देश (चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमा और अफगानिस्तान) की कोई इकाई, या ऐसे किसी देश का नागरिक या स्थायी निवासी भारत में निवेश का लाभकारी स्वामी है, तो उनके लिए सरकारी अनुमोदन मार्ग के माध्यम से निवेश करना आवश्यक है।

समाधान योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी

सूत्रों के अनुसार, डीपीआईआईटी से हरी झंडी मिलने से मॉरीशस स्थित आईआईएचएल द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो कर्ज में डूबी वित्तीय फर्म के लिए 9,861 करोड़ रुपये की बोली के साथ सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 27 फरवरी, 2024 को आईआईएचएल की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। डीपीआईआईटी की मंजूरी उस समाधान योजना का हिस्सा थी, जिस पर मतदान हुआ और ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के 99.96 प्रतिशत सदस्यों ने इसे मंजूरी दी।

31 जनवरी, 2025 तक पूरा करना है सौदा

यह मंजूरी इसलिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि हिंदुजा समूह को 31 जनवरी, 2025 की विस्तारित समयसीमा तक सौदा पूरा करना था। समयसीमा पूरी न होने पर समूह को सौदे के लिए एचएनआई (अमीर व्यक्तियों), अल्ट्रा-एचएनआई (बहुत अमीर व्यक्तियों) और पारिवारिक कार्यालयों से जुटाई गई 3,000 करोड़ रुपए की राशि वापस करनी होगी। नवंबर 2021 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी द्वारा शासन संबंधी मुद्दों और भुगतान चूक के कारण रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement