Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हिमाचल प्रदेश के LIC एजेंट की कमाई सबसे कम, जानें टॉप पर कौन राज्य और उत्तर प्रदेश में कितनी मंथली आय

हिमाचल प्रदेश के LIC एजेंट की कमाई सबसे कम, जानें टॉप पर कौन राज्य और उत्तर प्रदेश में कितनी मंथली आय

आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं। बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: August 18, 2024 13:32 IST
LIC- India TV Paisa
Photo:FILE एलआईसी

हिमाचल प्रदेश में एलआईसी एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं। यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है। एलआईसी ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को आंकड़ा दिया है। इसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20,446 रुपये है। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं।

देश भर में 13,90,920 एजेंट

आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं। बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है। वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है। उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है। पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है। 

दिल्ली एनसीआर में मासिक आय 15,169 रुपये

तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है। वहीं कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है। राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है। एलआईसी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में, 63,779 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 11,647 रुपये है। वही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में (दिल्ली एनसीआर) में 40,469 एजेंट है, जिनकी औसत मासिक आय 15,169 रुपये है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement