Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Hero MotoCorp अपने US पार्टनर के साथ मिलकर ला रही इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Hero MotoCorp अपने US पार्टनर के साथ मिलकर ला रही इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

हीरो मोटोकॉर्प की मौजूदा विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रृंखला की कीमत वर्तमान में एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच है, जिसमें सरकारी सब्सिडी भी शामिल है। कंपनी देशभर में 230 से ज़्यादा शहरों और कस्बों में विडा श्रृंखला की बिक्री करती है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 24, 2024 16:58 IST, Updated : Nov 24, 2024 16:58 IST
हीरो ई बाइक
Photo:FILE हीरो ई बाइक

हीरो मोटोकॉर्प अपने अमेरिकी पार्टनर जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ एक मीडियम साइज की परफॉर्मेंस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने के एडवांस स्टेज में हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। कैलिफोर्निया की कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में विशेषज्ञता रखती है। सितंबर, 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने कंपनी में छह करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी। वर्ष 2023 में कंपनियों ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के विकास के लिए सहयोग की घोषणा की थी।

जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ कर रहे डेवलप

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, ‘‘जहां तक ​​ईवी मोटरसाइकिल की बात है, हम जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ साझेदारी में इसका विकास कर रहे हैं। यह (बाइक) मध्यम वजन सेगमेंट0 में आएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अग्रिम चरण में है। हमने अभी तक इसके लिए समयसीमा की घोषणा नहीं की है, लेकिन हम कुछ ऐसा देख रहे हैं जो बहुत दूर नहीं होगा।’’ गुप्ता ने कहा कि यह बाइक परफॉर्मेंस सेगमेंट में आएगी। कंपनी चालू कैलेंडर साल में कई वैल्यू सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रृंखला का भी विस्तार कर रही है।

विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात है, छह माह के भीतर हम ज्यादातर वैल्यू सेगमेंट और ग्राहक वर्ग में इसे पूरा कर लेंगे।’’ हीरो मोटोकॉर्प की मौजूदा विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रृंखला की कीमत वर्तमान में एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच है, जिसमें सरकारी सब्सिडी भी शामिल है। कंपनी देशभर में 230 से ज़्यादा शहरों और कस्बों में विडा श्रृंखला की बिक्री करती है। इनमें 400 से ज़्यादा बिक्री टचपॉइंट हैं। हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि उसके इलेक्ट्रिक उत्पाद वित्त वर्ष 2025-26 तक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के अनुपालन के तहत आ जाएंगे। कुल व्यावसायिक परिदृश्य पर गुप्ता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अर्थव्यवस्था पहले की तुलना में अधिक सकारात्मक क्षेत्र है और हम सामान्य रूप से अर्थव्यवस्था और विशेष रूप से वाहन क्षेत्र के परिदृश्य के बारे में बहुत आशान्वित हैं। इसलिए कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि त्योहारी मौसम के बाद भी त्योहारी उत्साह जारी रहेगा।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement