Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC bank की जबरदस्त कमाई, नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर इतने हजार करोड़ के पार निकला, इन बैंकों के भी अच्छे नतीजे

HDFC bank की जबरदस्त कमाई, नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर इतने हजार करोड़ के पार निकला, इन बैंकों के भी अच्छे नतीजे

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून, 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शुद्ध ब्याज मार्जिन मामले में चुनौतियों का संकेत दिया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: July 20, 2024 15:51 IST
HDFC Bank- India TV Paisa
Photo:PTI एचडीएफसी बैंक

HDFC bank के मुनाफे में शानदार वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही मे एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूर्ववर्ती मार्च तिमाही के 16,511 करोड़ रुपये से यह कम है। 

कुल आमदनी में भी हुई बढ़ोतरी 

बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। इसकी प्रावधान राशि घटाकर 2,602 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो एक वर्ष पूर्व 2,860 करोड़ रुपये थी। मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी। 

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,679 करोड़ 

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून, 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शुद्ध ब्याज मार्जिन मामले में चुनौतियों का संकेत दिया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 6.5 प्रतिशत बढ़कर 9,412 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने कहा कि ब्याज में 11.5 प्रतिशत वृद्धि से इसमें योगदान मिला। इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.13 प्रतिशत घटकर 3.05 प्रतिशत रह गया। अन्य आय 15.53 प्रतिशत बढ़कर 4,509 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही में शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय में मार्च तिमाही की तुलना में कमी आई है। 

आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़ा 

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कर्ज में 19 प्रतिशत वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.67 प्रतिशत रहा। बैंक की अन्य आमदनी जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 805 करोड़ रुपये रही है। जून तिमाही के दौरान बैंक की जमा वृद्धि 18 प्रतिशत रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement