Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक को हुआ बंपर मुनाफा, NNPA भी घटा

HDFC Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक को हुआ बंपर मुनाफा, NNPA भी घटा

HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में जबरदस्त बढ़त देखी गई है। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 16, 2024 16:38 IST, Updated : Jan 16, 2024 16:41 IST
HDFC Bank
Photo:FILE HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार (16 जनवरी,2024) को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में बैंक के मुनाफे 33.5 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 16,372 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,259 करोड़ रुपये था। इसे पहले सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 15,976 करोड़ रुपये रहा था। 

ब्याज से आय बढ़ी 

दिसंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है और नेट इंटरेस्ट इनकम 28,470 करोड़ रुपये रही है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 22,990 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में बैंक का एनपीए 1.26 प्रतिशत रहा है, जो कि पहले 1.23 प्रतिशत था। वहीं, नेट एनपीए के सुधार हुआ है और यह 0.31 प्रतिशत पर है। पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में ये 0.33 प्रतिशत था। 

डिपाजिट में वृद्धि हुई 

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक के डिपाजिट में 27.7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह 28.47 लाख करोड़ रुपये पर रहे हैं। एक वर्ष पहले ये 22.29 लाख करोड़ रुपये थे। करंट और सेविंग अकाउंट डिपाजिट में 9.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस कारण सेविंग अकाउंट डिपाजिट बढ़कर 5.79 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, करंट अकाउंट डिपाजिट बढ़कर 2.58 लाथ करोड़ हो गया है। 

एचडीएफसी बैंक का शेयर 

आज के कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक के शेयर में बढ़त देखी गई। यह 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1678 रुपये पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक ने 1658 रुपये के न्यूनतम स्तर और  1683 के उच्चत स्तर को छूआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.76 लाख करोड़ रुपये के करीब है। इसका पीई रेश्यो 18.79 पर बना हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement