Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC Bank से लोन लेना सस्ता हुआ, बैंक ने ब्याज दरों में इतनी की कटौती, नई दरें आज से लागू

HDFC Bank से लोन लेना सस्ता हुआ, बैंक ने ब्याज दरों में इतनी की कटौती, नई दरें आज से लागू

एचडीएफसी बैंक ने नए साल में अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने लोन सस्ता करने का ऐलान किया है। इसका फायदा लाखों ग्राहकों को होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 07, 2025 15:34 IST, Updated : Jan 07, 2025 15:44 IST
HDFC Bank
Photo:FILE एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बैंक की ओर से दी गई सूचना के आधार पर, बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट्स (BPS) तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद, एचडीएफसी बैंक का एमसीएलआर अब 9.15% से 9.45% के बीच हो गया है। नई दरें आज यानी 7 जनवरी, 2025 से लागू हो गई है। 

होम-पर्सनल लोन की EMI होगी कम 

MCLR दरों में कमी का सीधा असर पुराने फ्लोटिंग रेट पर लिए हुए लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन पर समान मासिक किस्तों (EMI) पर पड़ेगा जो MCLR से जुड़े हैं। MCLR दरों में कमी के साथ इन लोन पर EMI भी कम हो जाएगी। बैंक के अनुसार, ओवरनाइट एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती की गई है, जो 9.20% से 9.15% हो गई है। एक महीने की एमसीएलआर को 9.20% पर अपरिवर्तित रखा गया है, तीन महीने की एमसीएलआर को 9.30% पर अपरिवर्तित रखा गया है। छह महीने और एक साल की एमसीएलआर को 5 बीपीएस की कटौती करके 9.50% से 9.45% कर दिया गया है। दो साल की एमसीएलआर को 9.45% पर अपरिवर्तित रखा गया है। तीन साल की एमसीएलआर को 5 बीपीएस की कटौती करके 9.50% से 9.45% कर दिया गया है।

क्या होता है MCLR?

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है जो कोई वित्तीय संस्थान किसी खास लोन के लिए लेता है। यह लोन के लिए ब्याज दर की निचली सीमा तय करता है। फरवरी में होने वाली आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में कटौती की उम्मीद है। इसके बाद लोन और सस्ता होगा। लंबे समय से आम लोग होम और कार लोन की बढ़ी ईएमआई कम होने का इंतजार कर रहे हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement