Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस भारतीय कंपनी के सीईओ की सैलरी में आप शुरू कर देंगे स्टार्टअप, सिर्फ एक साल में मिला 2X ग्रोथ

इस भारतीय कंपनी के सीईओ की सैलरी में आप शुरू कर देंगे स्टार्टअप, सिर्फ एक साल में मिला 2X ग्रोथ

CEO Salary: एक स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोग करोड़ों रुपये की फंडिंग उठाते हैं। सोचिए अगर आपकी सैलरी ही करोड़ों में हो तो आप अपनी कमाई से ही बिजनेस शुरू कर लेंगे।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 20, 2023 6:30 IST, Updated : Jul 20, 2023 6:30 IST
CEO Salary
Photo:FILE CEO Salary

HDFC Bank CEO: एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शशिधर जगदीशन का सालाना वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2022-23 में 62 प्रतिशत से भी अधिक बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में जगदीशन का वेतन पैकेज 6.52 करोड़ रुपये का था। हालांकि एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि 31 मार्च, 2023 को उसके कर्मचारियों की औसत वेतन वृद्धि 2.51 प्रतिशत रही। जगदीशन के वेतन पैकेज में 2.82 करोड़ रुपये का मूल वेतन, भत्तों एवं अनुलाभ के तौर पर 3.31 करोड़ रुपये, 33.92 लाख रुपये का भविष्य निधि अंशदान और 3.63 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस शामिल था। वहीं बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा का कुल वेतन (शेयर विकल्प को छोड़कर) 10.03 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के बाद बड़े आकार के वित्तीय संस्थान को संभालने वाले प्रमुख व्यक्ति के तौर पर जगदीशन अहम भूमिका निभाएंगे।

कंपनी को मिल रहा शानदार ग्रोथ

हाल ही में HDFC बैंक में HDFC लिमिटेड का मर्जर हुआ था। मर्जर के बाद कंपनी ने पहली बार दोनों कंपनियों का तिमाही रिपोर्ट जारी किया है। एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 29.13 प्रतिशत बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक ने हाल अपनी आवास वित्त क्षेत्र की मूल कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक ने 9,579.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। पिछली जनवरी-मार्च की तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,594.47 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रिपोर्ट जारी करते ही इसके शेयर में तेजी आ गई है। HDFC बैंक के शेयर 26 अंक मजबूत होकर 1,670 पर कारोबार कर रहे हैं। यह अपडेट खबर लिखे जाने तक की है। 

इनकम में भी हुई बढ़ोतरी

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 61,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 44,202 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन खर्च बढ़कर 15,177 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में11,355 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही यानी 30 जून, 2023 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.17 प्रतिशत रहीं। मार्च तिमाही के अंत में यह 1.12 प्रतिशत और एक साल पहले की समान तिमाही में 1.28 प्रतिशत थीं। 

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अचानक बंद हो गया ये बैंक, RBI ने कैंसिल किया लाइसेंस, ग्राहकों को मिलेंगे बस इतने पैसे

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement