Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बड़ी खबर! अब इन बैंकों से नहीं भर पाएंगे इनकम टैक्स, आयकर विभाग ने जारी की पूरी लिस्ट

बड़ी खबर! अब इन बैंकों से नहीं भर पाएंगे इनकम टैक्स, आयकर विभाग ने जारी की पूरी लिस्ट

यदि आप ऑनलाइन इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, तो आपके लिए बड़ा अपडेट आया है। आयकर विभाग ने देश के कई बड़े बैंकों को आयकर जमा करने की सुविधा से बाहर कर दिया है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 16, 2022 18:51 IST
अब इन बैंकों से नहीं भर...- India TV Paisa
Photo:FILE अब इन बैंकों से नहीं भर पाएंगे इनकम टैक्स

यदि आप ऑनलाइन इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। अब देश के प्रमुख बैंकों के खातों से इनकम टैक्स का भुगतान नहीं हो पाएगा। नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल ने पोर्टल पर ही ई-पे टैक्स विंडो की सेवा के माध्यम से करों के भुगतान की अनुमति देना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही कुछ खास बैंकों के ग्राहक जो टिन एनएसडीएल वेबसाइट से इस सिस्टम में माइग्रेट हो गए हैं, उन्हें अब अपने आयकर का भुगतान करने के लिए ई-फाइलिंग आयकर पोर्टल पर जाना होगा। 

अंग्रेजी अखबार इकोनोमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, कई बैंकों को टिन एनएसडीएल वेबसाइट पर ओएलटीएएस ई-पेमेंट ऑफ टैक्स सुविधा से स्विच करना होगा। इंटरनेट बैंकिंग और काउंटर पर प्रत्यक्ष कर के संग्रह के संबंध में नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर CPC 2.0 - TIN 2.0 नामक नई प्रत्यक्ष कर भुगतान प्रणाली आ गई है। 

जानिए किन बैंक में बंद हुई सुविधा 

a) Axis Bank 

b) Central Bank of India 
c) ICICI Bank d) Indian Bank 
e) Karur Vysya Bank 
f) Bank of Maharashtra 
g) Canara Bank 
h) Indian Overseas Bank 
i) Bank of India 
j) Federal Bank 
k) Kotak Mahindra Bank Bank

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को एक एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि "आयकर विभाग ने प्रत्यक्ष कर के भुगतान के लिए आईसीआईसीआई बैंक को नए कर सूचना नेटवर्क संस्करण 2.0 में स्थानांतरित कर दिया है।" 

करदाता को क्या होगा फायदा 

नए आयकर पोर्टल में एनएसडीएल विंडो की तुलना में कई फायदे हैं। ई-पे टैक्स डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आरटीजीएस/एनईएफटी, पेमेंट गेटवे (यूपीआई, क्रेडिट कार्ड) और पे-एट-बैंक काउंटर जैसे भुगतान विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है; एनएसडीएल वेबसाइट केवल नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान की अनुमति देती है। 
कर भुगतान पर नुकसान/शुल्क 

ई-पे कर का उपयोग करते समय कुछ शुल्क लागू होते हैं। यदि कोई व्यक्ति एनईएफटी / आरटीजीएस के माध्यम से आयकर का भुगतान करने का विकल्प चुनता है और भुगतान गेटवे का उपयोग करता है तो लेनदेन शुल्क लगाया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति फेडरल बैंक भुगतान गेटवे का विकल्प चुनता है, तो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 0.85% अतिरिक्त और नेट बैंकिंग के माध्यम से किए जाने पर 5-12 रुपये लागू होंगे। एनएसडीएल की वेबसाइट पर इस तरह के शुल्क नहीं थे। 

इन बैंकों में अभी भी मिलेगी सुविधा 

l) Bank of Baroda 
m) HDFC Bank 
n) IDBI Bank 
o) Jammu & Kashmir Bank 
p) Punjab and Sind Bank 
q) Punjab National Bank 
r) State Bank of India 
s) UCO Bank 
t) Union Bank of India

TIN NSDL वेबसाइट इन चार बैंकों के डेबिट कार्ड के माध्यम से करों के भुगतान की अनुमति देती है: 

a) Bank of Baroda 
b) HDFC Bank 
c) Punjab National Bank 
d) State Bank of India

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement