Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Happy Women's Day: कोरोना संकट के बीच इन महिलाओं ने आपदा में तलाशा अवसर, खड़ा किया सफल स्टार्टअप

Happy Women's Day: कोरोना संकट के बीच इन महिलाओं ने आपदा में तलाशा अवसर, खड़ा किया सफल स्टार्टअप

आज हम ऐसी ही जीवट महिलाओं की कहानियां लेकर आए हैं जिन्होंने इन मुश्किल परिस्थितियों को अवसर में बदलते हुए कुछ महिलाओं ने अपना नया कारोबार शुरू किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 08, 2022 18:35 IST
Happy Women s Day - India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Happy Women s Day 

Highlights

  • मुश्किल परिस्थितियों को अवसर में बदलते हुए कुछ महिलाओं ने अपना नया कारोबार शुरू किया
  • इन महिलाओं ने ऐसे समय में कारोबार खड़ा किया , जब पुराने प्रतिष्ठानों के लिए कारोबार करना मुश्किल था

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी दुनिया के अरबों लोगों के लिए किसी बड़ी आपदा से कम नहीं था। भारत सहित दुनिया भर के लाखों लोगों ने इस बीमारी में जान गंवाई। वहीं जो जान के जोखिम से बचे, उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी हानि उठानी पड़ी। लेकिन कहते हैं कि जहां आपदा होती है वहीं पर नई उम्मीदों के अवसर भी पनपने लगते हैं। आज हम ऐसी ही जीवट महिलाओं की कहानियां लेकर आए हैं जिन्होंने इन मुश्किल परिस्थितियों को अवसर में बदलते हुए कुछ महिलाओं ने अपना नया कारोबार शुरू किया है। इन महिलाओं ने ऐसे समय में अपना कारोबार खड़ा किया है, जब वर्षों से चले आ रहे प्रतिष्ठानों के लिए कारोबार करना मुश्किल हो गया था।

शेपवियर ब्रांड ‘बट-चिक’ 

शेपवियर ब्रांड ‘बट-चिक’ की संस्थापक कामाक्षी अग्रवाल ने बताया कि पुरुषों के प्रभुत्व वाले वस्त्र उद्योग में एक महिला द्वारा ‘मेड फॉर इंडियन’ महिला शेपवियर ब्रांड शुरू करना कहने में आसान लगता है। उन्होंने देश में लोकडॉउन के दौरान नौ मई, 2020 को अपना ब्रांड ‘बट-चिक’ शुरू किया था और इस उनके पास 50,000 से अधिक ग्राहक है। उनकी कंपनी के ज्यादातर उत्पाद कुछ ही हफ़्तों में बिक जाते है। 

'अवशाद' 

महिला उद्यमी ऋचा जग्गी ने कोरोनाकाल के दौरान 'अवशाद' नाम ने अपना स्टार्ट-अप शुरू किया था। दिल्ली में रहने वाली जग्गी पिछले एक दशक से कॉरपोरेट क्षेत्र में काम कर रही थी। जग्गी ने बताया कि वर्ष 2019 में उनके कुत्ते की कैंसर से मौत के बाद उन्होंने उच्च गुणता वाली ‘कैनबिस ऑयल’ दवा की तलाश शुरू कर दी और बाद में भारतीय बाजार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सीबीडी को सुलभ बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी और 2021 में 'अवशाद' की सह-स्थापना की। अपने स्टार्टअप की बिक्री के मामले में '400 प्रतिशत' से अधिक की वृद्धि के साथ, जग्गी को भारत में कैनबिस देखभाल बाजार में प्रमुख कंपनी बनने का भरोसा है। 

चॉकलेटी एम्बिशंस 

32 वर्षीय शीतल सक्सेना ने नवंबर, 2020 को चॉकलेटी एम्बिशंस नाम से अपना पहला स्टोर शुरू किया। उन्होंने बताया कि भगवान के आशीर्वाद से दिल्ली वालों को डाइनिंग कैफे के साथ भारत के पहले 'बीन-टू-बार चॉकलेट फैक्ट्री' से तुरंत प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने खान मार्किट क्षेत्र में अपना दूसरा स्टोर भी खोला। 

ओराहाना ब्रांड 

घर का फर्नीचर तैयार करने वाली ओराहाना ब्रांड की संस्थापक रुचि पाठक ने बताया कि कला हमेशा से उनका शौक रहा है। लॉकडाउन के दौरान जयपुर में फंसने के अवसर का इस्तेमाल उन्होंने अपना व्यवसाय खड़ा करने के लिए किया। उन्होंने बताया कि दस हजार रुपये की पूंजी से शुरू किया कारोबार एक ठोस ग्राहक आधार के साथ दो साल से भी कम समय में पूरी तरह से काम करने वाला उद्यम बन गया है। उनकी कंपनी ने पिछले वर्ष 15 लाख रुपये का कारोबार किया है। 

'स्किनवर्क्स' 

महिला उद्यमी नेहा जुनेजा ने भी आपदा के दौरान अपने हुनर को आजमाते हुए 'स्किनवर्क्स' नाम से कॉस्मेटिक ब्रांड की शुरुआत की और सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक खाता बना दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में लगभग शून्य बिक्री के बाद उनकी कंपनी ने 2021 में 25 लाख रुपये की बिक्री की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement