GST collection: वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगस्त में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।’’ उसने बताया कि अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले वर्ष के इसी महीने में मिले 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है।
जुलाई के मुकाबले कर संग्रह में मामूली कमी
जुलाई में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1. 49 लाख करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह मामूली कम हुआ है। मार्च, 2022 से लगातार छठा महीना है, जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी (CGST) कलेक्शन 24,710 करोड़ रुपये हो गया। एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन 30,951 करोड़ रुपये हो गया और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपये सहित) पर आ गया। अगस्त में माल के आयात पर एकत्रित 1,018 करोड़ रुपये सहित उपकर 10,168 करोड़ रुपये रहा।