Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. JNK India IPO की शानदार लिस्टिंग, प्रति लॉट निवेशकों को हुआ 7,416 रुपये का मुनाफा

JNK India IPO की शानदार लिस्टिंग, प्रति लॉट निवेशकों को हुआ 7,416 रुपये का मुनाफा

जेएनके इंडिया आईपीओ को निवेशकों से दमदार रिस्पॉन्स मिला था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) एवं रिटले निवेशकों ने जमकर दांव लगाया था।

Written By: Abhinav Shalya
Published : Apr 30, 2024 11:45 IST, Updated : Apr 30, 2024 11:45 IST
JNK India IPO
Photo:फाइल JNK India IPO

मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी जेएनके इंडिया के शेयर की शानदार लिस्टिंग हुई है। शेयर एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 415 रुपये के मुकाबले 621 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, बीएसई पर भी शेयर 49.40 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 620 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें, जेएनके की लिस्टिंग अपने इश्यू प्राइस से काफी अच्छी हुई है। जानकार मान रहे थे कि शेयर 500 रुपये से लेकर 520 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है।

निवेशकों हुआ 7,416 रुपये का मुनाफा  

जेएनके इंडिया आईपीओ प्राइस 415 का था। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए इसका लॉट 36 शेयरों का था। ऐसे में जिन में निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है उन्हें (621-415= 206)*36 = 7416 रुपये प्रति लॉट का मुनाफा हुआ है। 

जेएनके इंडिया आईपीओ को मिला दमदार सब्सक्रिप्शन 

जेएनके इंडिया आईपीओ को निवेशकों से दमदार रिस्पॉन्स मिला था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की उत्साही प्रतिक्रियाओं के अलावा, खुदरा निवेशकों ने जेएनके इंडिया आईपीओ में महत्वपूर्ण रुचि दिखाई। आखिरी दिन जेएनके इंडिया आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 28.13 गुना रहा। खुदरा निवेशकों के कोटे को 23.26 गुना सब्सक्रिप्शन और गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे के लिए 4.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी का कोटा 75.72 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जेएनके इंडिया आईपीओ 

जेएनके इंडिया आईपीओ 23 अप्रैल, 2024 से लेकर  25 अप्रैल, 2024 तक आम निवेशकों के लिए खुला था। यह ₹649.47 करोड़ का आईपीओ है और यह ₹300 करोड़ के 0.76 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और ₹349.47 करोड़ के 0.84 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल था। इस आईपीओ में प्राइस बैंड ₹395 से ₹415 प्रति शेयर तय किया गया है। आईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड जेएनके इंडिया आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे। जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement