Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन पर अगले हफ्ते विधेयक लाएगी सरकार, टैरिफ को भी आसान बनाने पर हो रहा है काम: निर्मला सीतारमण

इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन पर अगले हफ्ते विधेयक लाएगी सरकार, टैरिफ को भी आसान बनाने पर हो रहा है काम: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा, ''ये एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप, इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन, जिसकी मैंने जुलाई में घोषणा की थी, वो पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले सप्ताह विधेयक लाएंगे।''

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 01, 2025 16:40 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:40 IST
Government will bring a bill on income tax simplification next week says Nirmala Sitharaman
Photo:ANI इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन पर अगले हफ्ते विधेयक लाएगी सरकार

Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश का बजट पेश हो चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। इस बजट में देश के मिडल क्लास और किसानों को खास तवज्जो दी गई है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि, ''केपैक्स पर सार्वजनिक व्यय में कोई कमी नहीं की गई है। हम सरकार द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय के गुणक प्रभाव पर जोर देना जारी रखते हैं, जिसने हमें टिकाए रखा है। हम उस पर काम करना जारी रखते हैं और इन सबके साथ हमारी राजकोषीय विवेकशीलता बनी हुई है।"

इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन पर अगले हफ्ते विधेयक लाएगी सरकार

निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन को लेकर भी अहम बात की। उन्होंने कहा, ''एक बात जो मैं निश्चित रूप से उजागर करना चाहूंगी, और वो ये है कि ये सरकार लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देती है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जाने जाते हैं। ये एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप, इनकम टैक्स सिम्पलीफिकेशन, जिसकी मैंने जुलाई में घोषणा की थी, वो पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले सप्ताह विधेयक लाएंगे। इसलिए अगर हम टैक्सेशन समेत सुधार की बात कर रहे हैं, तो काम पूरा हो चुका है। ये बजट युक्तिकरण और सीमा शुल्क के बारे में भी बात करता है। टैरिफ को कम किया जा रहा है, टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है।"

किसानों के लिए पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान

बताते चलें कि वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए बजट में मिडल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। इसके साथ ही, इस बजट में किसानों के लिए भी कई अहम ऐलान किए गए। वित्त मंत्री ने पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही, इस योजना के तहत भंडारण और सिंचाई सुविधा को बढ़ाना होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना से देशभर के 1 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement