Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार IOC-BPCL-HPCL को देगी ₹35,000 करोड़ की एलपीजी सब्सिडी! नुकसान की होगी भरपाई

सरकार IOC-BPCL-HPCL को देगी ₹35,000 करोड़ की एलपीजी सब्सिडी! नुकसान की होगी भरपाई

14. 2 किलोग्राम के सिलेंडर पर लगभग 240 रुपये की अंडर-रिकवरी (या घाटा) है, जिसे राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेता घरेलू परिवारों को 803 रुपये की मौजूदा कीमत पर बेचते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 09, 2025 16:22 IST, Updated : Jan 09, 2025 16:22 IST
अप्रैल-सितंबर (वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही) में तीनों कंपनियों की आय में भारी गिरावट आई
Photo:INDIA TV अप्रैल-सितंबर (वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही) में तीनों कंपनियों की आय में भारी गिरावट आई।

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को इस वित्त वर्ष (FY 2024-25) में ईंधन बेचने पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए 35,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे सकती है। पीटीआई की खबर के मुताबिक,

तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के बाद भी मार्च 2024 से घरेलू एलपीजी की कीमत 14. 2 किलोग्राम सिलेंडर पर 803 रुपये पर अपरिवर्तित रखी है।
इससे एलपीजी की बिक्री पर अंडर-रिकवरी हुई और नतीजा यह हुआ है कि अप्रैल-सितंबर (वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही) में उनकी आय में भारी गिरावट आई।

सब्सिडी का प्रावधान बजट में होने की संभावना

खबर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में उद्योग के लिए एलपीजी की बिक्री पर कुल अंडर-रिकवरी लगभग 40,500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। फिर भी सरकार दो वित्तीय वर्षों में कुल 35,000 करोड़ रुपये दे सकती है। सूत्रों ने कहा कि आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 10,000 करोड़ रुपये और बाकी 25,000 करोड़ रुपये अगले वित्त वर्ष में मिलने की संभावना है। सब्सिडी का प्रावधान 2025-26 के केंद्रीय बजट में किए जाने की संभावना है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी।

240 रुपये की अंडर-रिकवरी

सूत्रों ने कहा कि 14. 2 किलोग्राम के सिलेंडर पर लगभग 240 रुपये की अंडर-रिकवरी (या घाटा) है, जिसे राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेता घरेलू परिवारों को 803 रुपये की मौजूदा कीमत पर बेचते हैं। घरेलू एलपीजी की कीमतों को सरकार द्वारा घरेलू परिवारों को उच्च बाजार दरों से बचाने के लिए रेगुलेट किया जाता है। सरकार समय-समय पर आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल को इन नुकसानों की भरपाई करती है। तीनों को पहले 2021-22 और 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए 22,000 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था। यह 28,249 करोड़ रुपये की अंडर-रिकवरी के मुकाबले था।

घरेलू एलपीजी की कीमतें 9 मार्च, 2024 से अपरिवर्तित

खबर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 40,500 करोड़ रुपये की अंडर-रिकवरी में से आईओसी का हिस्सा 19,550 करोड़ रुपये, एचपीसीएल का 10,570 करोड़ रुपये और बीपीसीएल का 10,400 करोड़ रुपये होने की संभावना है। घरेलू एलपीजी की कीमतें 9 मार्च, 2024 से अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जब आम चुनावों की घोषणा से ठीक पहले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 100 रुपये की कटौती की गई थी। सूत्रों ने बताया कि 2024 में अंतरराष्ट्रीय एलपीजी की कीमतें मध्यम रूप से ऊंची बनी हुई हैं, यहां तक ​​कि गर्मियों के दौरान भी, जिससे अंडर-रिकवरी हुई है। सर्दियों के महीनों के दौरान कीमतें ऊंची रहने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement