Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गेहूं की जमाखोरी पड़ेगी बहुत मंहगी, सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, इन्हें करना होगा खुलासा

गेहूं की जमाखोरी पड़ेगी बहुत मंहगी, सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, इन्हें करना होगा खुलासा

गेहूं के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध की समीक्षा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। थोक विक्रेताओं के लिए स्टॉक सीमा 3,000 टन होगी, जबकि यह प्रोसेसर के लिए यह प्रसंस्करण क्षमता का 70 प्रतिशत होगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 24, 2024 15:19 IST, Updated : Jun 24, 2024 15:19 IST
 इस साल सरकार ने 262 लाख टन की खरीद की है।
Photo:FILE इस साल सरकार ने 262 लाख टन की खरीद की है।

गेहूं की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार अब सक्रिया हो गई है। गेहूं की जमाखोरी पर रोक लगाने के मकसद से सरकार ने सोमवार को इसके स्टॉक के लिए लिमिट तय कर दी। सरकार ने यह लिमिट खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, प्रोसेसर और बड़ी चेन के खुदरा विक्रेताओं के लिए गेहूं भंडारण की लिमिट लगा दी है। कीमतों में स्थिरता और जमाखोरी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि एकल खुदरा विक्रेता, बड़ी चेन के खुदरा विक्रेता, प्रोसेसर और थोक विक्रेता हर शुक्रवार को अपने पास भंडारित गेहूं के स्टॉक का खुलासा करेंगे।

गेहूं के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं

खबर के मुताबिक, चोपड़ा ने कहा कि मैं देश में गेहूं की कमी को दूर करना चाहता हूं।  उन्होंने यह भी कहा कि अभी गेहूं के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध की समीक्षा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गेहूं की कीमतें स्थिर रहें। चोपड़ा ने आगे बताया कि थोक विक्रेताओं के लिए स्टॉक सीमा 3,000 टन होगी, जबकि यह प्रोसेसर के लिए यह प्रसंस्करण क्षमता का 70 प्रतिशत होगी। उन्होंने बताया कि बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं के लिए यह सीमा 10 टन प्रति बिक्री केन्द्र की होगी, जिसकी कुल सीमा 3,000 टन होगी तथा एकल खुदरा बिक्रेताओं के लिए यह सीमा 10 टन की होगी।

गेहूं सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही

चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में मीडिया में आई उन खबरों के मद्देनजर स्टॉक सीमा लगाई गई है, जिनमें कहा गया है कि गेहूं सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि जमाखोरी को कम करने के लिए स्टॉक सीमा लगाई गई है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल, 2023 को गेहूं का शुरुआती स्टॉक 82 लाख टन था, जबकि एक अप्रैल, 2024 को यह 75 लाख टन था। उन्होंने कहा कि पिछले साल 266 लाख टन की खरीद की गई थी, जबकि इस साल सरकार ने 262 लाख टन की खरीद की है और खरीद अभी भी जारी है। इसलिए (शुरुआती स्टॉक में) गेहूं की कमी सिर्फ तीन लाख टन की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement