Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST Collections in August : सरकार को पिछले महीने मिला 1.75 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन, 10% का हुआ इजाफा

GST Collections in August : सरकार को पिछले महीने मिला 1.75 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन, 10% का हुआ इजाफा

अगस्त में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व अगस्त में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: September 01, 2024 19:35 IST
जीएसटी कलेक्शन- India TV Paisa
Photo:FILE जीएसटी कलेक्शन

GST collections in August : अगस्त में कुल जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले साल अगस्त में माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपये था। जबकि इस साल जुलाई में यह 1.82 लाख करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया।

24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी हुए

वस्तुओं के आयात से सकल जीएसटी राजस्व 12.1 प्रतिशत बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा। अगस्त में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व अगस्त में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल में था रिकॉर्ड हाई पर

अप्रैल में कुल जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जीएसटी परिषद की बैठक 9 सितंबर या बाद में होने की संभावना है, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाला पैनल टैक्स रेट्स के rationalisation पर चर्चा करेगा, लेकिन करों और स्लैब में छेड़छाड़ पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। आगामी बैठक में लग्जरी और सिन गुड्स पर मुआवजा उपकर पर भी चर्चा की जाएगी। जीएसटी 1 जुलाई, 2017 को पेश किया गया था और राज्यों को जून 2022 तक जीएसटी रोलआउट के कारण होने वाले राजस्व हानि के लिए मुआवजा दिया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement