Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने सिर्फ 1 महीने में GST से कमाए ₹1.96 लाख करोड़, जनवरी में 12% बढ़ा कलेक्शन

सरकार ने सिर्फ 1 महीने में GST से कमाए ₹1.96 लाख करोड़, जनवरी में 12% बढ़ा कलेक्शन

जीएसटी डिपार्टमेंट ने साल के पहले महीने में कुल 23,853 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया, जो 24 प्रतिशत ज्यादा है। रिफंड को समायोजित करने के बाद कुल नेट जीएसटी रेवेन्यू 10.9 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 01, 2025 20:26 IST, Updated : Feb 01, 2025 20:26 IST
gst, gst collection, gst department, GST Collection in January 2025, GST Collection in January, tax,
Photo:PINTEREST जनवरी 2025 में डिपार्टमेंट ने जारी किया 23,853 करोड़ रुपये का रिफंड

GST Collection in January 2025: देश में घरेलू आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से जनवरी 2025 में जीएसटी कलेक्शन 12.3 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। शनिवार को देश का बजट पेश करने के साथ ही सरकार ने जीएसटी कलेक्शन से जुड़े आंकड़े भी जारी किए। जीएसटी कलेक्शन में डोमेस्टिक लेवल पर गुड्स और सर्विसेज की बिक्री से कलेक्शन 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया। इंपोर्टेड चीजों से टैक्स कलेक्शन 19.8 प्रतिशत बढ़कर 48,382 करोड़ रुपये रहा। जनवरी में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,95,506 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। 

जनवरी 2025 में डिपार्टमेंट ने जारी किया 23,853 करोड़ रुपये का रिफंड

जीएसटी डिपार्टमेंट ने साल के पहले महीने में कुल 23,853 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया, जो 24 प्रतिशत ज्यादा है। रिफंड को समायोजित करने के बाद कुल नेट जीएसटी रेवेन्यू 10.9 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा। केपीएमजी के इनडायरेक्ट टैक्स हेड और पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी इकोनॉमिक ग्रोथ में तेजी और बिजनेस के बीच टैक्स कंप्लायंस बढ़ने का संकेत देती है। अभिषेक जैन ने कहा, ''ज्यादा रिफंड के बावजूद कलेक्शन में बढ़ोतरी होना अपने आप में एक बड़ी बात है, जो जीएसटी डिपार्टमेंट के रिफंड प्रोसेसिंग में बेहतर एफिशिएंसी का संकेत देती है। ये कारोबार सुगमता की दिशा में एक उत्साहजनक कदम है।'' 

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना जैसे राज्यों में 10-20 प्रतिशत बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम. एस. मणि ने कहा कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात तेलंगाना और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में जीएसटी कलेक्शन में 10 से 20 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर जीएसटी अधिकारियों के लिए ये चिंता की बात है कि कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में जीएसटी कलेक्शन में सिर्फ 5 से 9 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement