Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकारी कंपनी NHPC का प्रॉफिट 37% घटा, SAIL के मुनाफे में 31% की गिरावट, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

सरकारी कंपनी NHPC का प्रॉफिट 37% घटा, SAIL के मुनाफे में 31% की गिरावट, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

स्टील कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897.15 करोड़ रुपये रह गया। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: November 08, 2024 6:38 IST
एनएचपीसी और सेल- India TV Paisa
Photo:FILE एनएचपीसी और सेल

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत घटकर 1,069.28 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,693.26 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर सितंबर तिमाही में 3,402.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,113.82 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,831.08 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,573.54 करोड़ रुपये था।

शेयर में मामूली तेजी

एनएचपीसी ने बताया कि उसने जुलाई-सितंबर तिमाही और अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान सरकार की विवाद से विश्वास-2, योजना (अनुबंध से संबंधित विवाद) के तहत निपटाए गए ठेकेदारों के दावों पर क्रमशः 203.12 करोड़ रुपये और 350.03 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया। गुरुवार को एनएचपीसी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 0.76 फीसदी या 0.64 रुपये की बढ़त के साथ 84.53 रुपये पर बंद हुआ था।

सेल का मुनाफा 31% घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897.15 करोड़ रुपये रह गया। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने गुरुवार को जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,305.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। आलोच्य अवधि में इस्पात कंपनी की कुल आय घटकर 24,842.18 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 29,858.19 करोड़ रुपये थी।

घटा स्टील प्रोडक्शन

तिमाही में कंपनी का खर्च 23,824.07 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 27,768.60 करोड़ रुपये था। इस बीच, सेल ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि उसका कच्चा इस्पात उत्पादन बीती तिमाही में मामूली रूप से घटकर 47.6 लाख टन रहा। आलोच्य अवधि में इसकी बिक्री भी एक साल पहले के 47.7 लाख टन से घटकर 41 लाख टन रह गई। सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही अधिक आशाजनक परिणाम लेकर आएगी। इस्पात आयात में अपेक्षित गिरावट और जीडीपी एवं पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि के साथ दूसरी छमाही में प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement