Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस सेक्टर में अगले 6 महीने में होंगी बंपर भर्तियां

नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस सेक्टर में अगले 6 महीने में होंगी बंपर भर्तियां

आईटी पेशेवरों के लिए अच्छी खबर है। वैश्विक हालात सुधरने और इकोनॉमी में बेहतर मांग संभावना से आईटी सेक्टर की रफ्तार तेज हुई है। इससे आने वोल दिनों में इस सेक्टर में बंपर नौकरी के मौके मिलेंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 27, 2024 17:13 IST, Updated : Nov 27, 2024 17:13 IST
Jobs
Photo:FILE नौकरी

देश में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। IT सेक्टर में बंपर नौकरी निकलने जा रही है। टेक्नोलॉजी के तेज विकास से अगले छह महीनों में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेक्टर में नियुक्तियों में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। प्रौद्योगिकी का विकास दुनिया भर में उद्योगों और अर्थव्यवस्थाओं को नया आकार दे रहा है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। व्यापार सेवा प्रदाता क्वेस कॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार, जनरेटिव AI, डीप टेक और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियां 2030 तक 10 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन करेंगी। यह भारतीय युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आएगा। भारत में लाखों की संख्या में नई नियुक्तियां होंगी। 

इन नौकरियों की सबसे अधिक मांग 

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ग्लोबल क्षमता केंद्रों (जीसीसी) और साइबर सुरक्षा में प्रतिभा की मांग समूचे देश में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में क्रमशः 71 प्रतिशत और 58 प्रतिशत बढ़ी है। क्वेस आईटी स्टाफिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कपिल जोशी ने कहा कि भारत अपनी बढ़ती हुई प्रौद्योगिकी प्रतिभा और नवोन्मेषी भावना के साथ इस डिजिटल क्रांति में सबसे आगे है। इसलिए अगले छह महीनों में आईटी सेक्टर में भर्ती में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होगी। ‘आईटी स्टाफिंग क्वार्टरली डिजिटल स्किल्स’ रिपोर्ट वित्त वर्ष 2024-25 दूसरी तिमाही के अनुसार, कुल मांग का 79 प्रतिशत विकास, ईआरपी, परीक्षण, नेटवर्किंग और डेटा विज्ञान सहित शीर्ष पांच कौशल से उभरा है। यानी जो युवा इस स्किल में दक्ष होंगे, उनको आसानी से नौकरी मिल जाएगी। 

IT पेशेवरों की मांग में तेजी से वृद्धि हुई 

इकोनॉमी की रफ्तार तेजी होने और ग्लोबल माहौल बेहतर होने से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के बीच जावा (30 प्रतिशत), साइबर सुरक्षा (20 प्रतिशत), और देवओप्स (25 प्रतिशत) से संबंधित विशेष भूमिकाओं और कौशल में तेजी से वृद्धि हुई थी। इस बीच, रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में टेक्नोलॉजी टैलेंट की मांग में विभिन्न आईटी सेवा फर्मों में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद उच्च प्रौद्योगिकी (हाई-टेक में 11 प्रतिशत), परामर्श (11 प्रतिशत), मैन्युफैक्चरिंग (नौ प्रतिशत) और BFSI (आठ प्रतिशत) कंपनियों का स्थान रहा। इसके अलावा, भारत में वैश्विक क्षमता केंद्रों के विस्तार से विभिन्न शहरों में प्रतिभा की मांग में वृद्धि होने की बात भी रिपोर्ट में सामने आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement