Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, विमानन कंपनी इन सीटों की संख्या बढ़ाएगी

एयर इंडिया से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, विमानन कंपनी इन सीटों की संख्या बढ़ाएगी

एयर इंडिया समूह प्रतिदिन 1,168 उड़ानें संचालित करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 313 सेवाएं शामिल हैं। इन विदेशी उड़ानों में से 244 छोटी दूरी की और 69 लंबी दूरी की हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 12, 2025 20:26 IST, Updated : Jan 12, 2025 20:26 IST
Air India
Photo:FILE एयर इंडिया

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ‘वृद्धि के विशाल अवसरों’ का लाभ उठाने के लिए अपने विमानों में प्रीमियम किफायती और व्यापारिक श्रेणी की सीटों की संख्या बढ़ाएगी। कंपनी अधिक कनेक्टिंग यातायात ले जाने के लिए उड़ान समय को पुनः व्यवस्थित करेगी तथा मनचाही क्षमता का उपयोग करने के लिए नेटवर्क को युक्तिसंगत बनाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जनवरी, 2022 से घाटे में चल रही एयर इंडिया का संचालन कर रहे टाटा समूह ने अपने एयरलाइन कारोबार को एकीकृत किया है और एयर इंडिया समूह का राजस्व वित्त वर्ष 2019-20 में एक अरब डॉलर से भी कम की तुलना में लगभग 10 गुना होकर अब लगभग 10 अरब डॉलर हो गया है। 

हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से एयरलाइन एयर इंडिया की लागत संरचना और लाभ पर दबाव बढ़ा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि, एयरलाइन के पास कुछ प्राकृतिक बचाव है क्योंकि यह उन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अधिक किराया ले सकती है जहां टिकटों की कीमत विदेशी मुद्राओं में होती है। हाल के सप्ताहों में भारतीय रुपया गिरता रहा है और 10 जनवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.04 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

प्रतिदिन 1,168 उड़ानें संचालित करता एयर इंडिया

यर इंडिया समूह प्रतिदिन 1,168 उड़ानें संचालित करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 313 सेवाएं शामिल हैं। इन विदेशी उड़ानों में से 244 छोटी दूरी की और 69 लंबी दूरी की हैं। आम तौर पर, छोटी दूरी की उड़ानों की अवधि पांच घंटे तक होती है, और पांच से आठ घंटे की अवधि वाली उड़ानें लंबी दूरी की होती हैं। एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) निपुण अग्रवाल ने कहा कि चाहे प्रीमियम किफायती हो या वाणिज्यिक, यातायात बढ़ गया है और ‘हम काफी तेजी देख रहे हैं।’ उन्होंने  कहा कि हम प्रीमियम खंड (प्रीमियम किफायती और वाणिज्यिक वर्ग) पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसमें बहुत सारे अवसर हैं। आगे की केबिन में राजस्व वृद्धि लगभग 2.3 गुना और पीछे की केबिन में 1.3 गुना रही है। हम बेहतर टाइमिंग, एयरपोर्ट पर बेहतर अनुभव, उड़ान के दौरान और भोजन की बेहतर गुणवत्ता के माध्यम से इसे हासिल करने में सक्षम हैं।

ए350-1000 विमानों में प्रथम श्रेणी की सीटें होंगी

एयरलाइन एयर इंडिया के बड़े आकार वाले ए350-1000 विमानों में प्रथम श्रेणी की सीटें होंगी। एयरलाइन को अपने नेटवर्क में अवसर दिखाई दे रहे हैं, जहां ये सीटें उपयोगी होंगी क्योंकि एयरलाइन वैश्विक आकाश में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के अपने प्रयासों में लगी हुई है। एयर इंडिया के बेड़े में अब 202 विमान हैं, जिनमें 67 बड़े आकार वाले विमान शामिल हैं। इनमें से 27 बी777 और 40 बी787 हैं। 67 वाइड बॉडी विमानों में से सभी लीगेसी बी777 और कुछ पट्टे पर लिए गए बी777 विमानों में प्रथम श्रेणी की सीटें हैं। बड़े आकार वाले विमान- ए350-1000 और बी777X - में 325-400 सीटें होंगी। इन विमानों को आने वाले वर्षों में शामिल किया जाना है और ए350-1000 को अगले दो वर्षों में शामिल किए जाने की उम्मीद है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement