Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आई अच्छी खबर, वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 6.9% किया

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आई अच्छी खबर, वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 6.9% किया

भारतीय इकोनॉमी के लिए एक अच्छी खबर आई है। वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी वृद्धि दर को 6.5 से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Dec 06, 2022 14:01 IST, Updated : Dec 06, 2022 14:52 IST
वर्ल्ड बैंक ने GDP वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 6.9% किया
Photo:INDIA TV वर्ल्ड बैंक ने GDP वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 6.9% किया

वैश्विक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर के घटनाक्रमों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था तमाम उतार—चढ़ाव का सामना अच्छी तरह से कर रही है। बता दें, इससे पहले अक्टूबर में वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष के जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.5 प्रतिशत से एक प्रतिशत घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। अब वृद्धि दर के अनुमान को फिर बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।

इस वजह से वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी अनुमान बढ़ाया

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को जारी भारत से संबंधित अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है। इसके कारण दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रही हैं। इस वजह से पूरे वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया जा रहा है। पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में भारत की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही में अर्थव्यवस्था 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

वर्ल्ड बैंक ने क्या कहा?

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, वर्ल्ड बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई 7.1 प्रतिशत पर रहेगी।

वर्ल्ड बैंक ने पहले भी जताया था भरोसा

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत डिजिटल नकद हस्तांतरण के जरिए भारत ग्रामीण क्षेत्र के 85 फीसदी परिवार और शहरी क्षेत्र के 69 फीसदी परिवार को खाद्य एवं नकदी समर्थन देने में सफल रहा। यह बहुत बड़ी उल्लेखनीय उपलब्धि थी। कोरोना काल में भारत ने बहुत ही बेहतर तरीके से काम किया। इससे गरीब जनता को ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement