Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोमनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, इस शहर से केशोद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू

सोमनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, इस शहर से केशोद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू

केशोद पड़ोसी जिले गिर सोमनाथ के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर से लगभग 55 किलोमीटर दूर है। सोमनाथ मंदिर की अहमदाबाद से दूरी लगभग 400 किलोमीटर है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 29, 2024 19:52 IST, Updated : Oct 29, 2024 20:32 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन हैं।
Photo:INDIA TV प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन हैं।

गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लिए अच्छी खबर है। मंगलवार से अहमदाबाद से जूनागढ़ जिले के केशोद के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है। सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने केशोद एयरपोर्ट पर उतरने वाले तीर्थयात्रियों और भक्तों के लिए केशोद एयरपोर्ट से मंदिर तक एक निःशुल्क पिकअप बस सेवा भी शुरू की है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुजरात सरकार की यूनिट गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी। अहमदाबाद-केशोद उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट होगी।

फ्लाइट की टाइम टेबल

खबर के मुताबिक, विमान अहमदाबाद से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगा और 10.55 बजे केशोद पहुंचेगा। फिर वही विमान दोपहर 1.15 बजे केशोद से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे अहमदाबाद वापस लौट आएगा। केशोद पड़ोसी जिले गिर सोमनाथ के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर से लगभग 55 किलोमीटर दूर है। सोमनाथ मंदिर की अहमदाबाद से दूरी लगभग 400 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन हैं।

₹1999 है शुरुआती किराया

 केशोद एयरपोर्ट के मुताबिक, इस रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट का शुरुआती किराया 1999 रुपये है। फ्लाइट की बुकिंग के लिए आप https://www.allianceair.in/ पर विजिट कर सकते हैं। सोमनाथ मंदिर में जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के ठंडे महीनों में है, हालांकि यह स्थल पूरे साल खुला रहता है। शिवरात्रि (आमतौर पर फरवरी या मार्च में) और कार्तिक पूर्णिमा (दिवाली के करीब) यहां बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है।

सोमनाथ मंदिर

ऐसा कहा जाता है कि सोमराज (चंद्रमा देवता) ने सबसे पहले सोमनाथ में सोने से बना मंदिर बनवाया था। इसे रावण ने चांदी से, कृष्ण ने लकड़ी से और भीमदेव ने पत्थर से बनवाया था। वर्तमान शांत, सममित संरचना मूल तटीय स्थल पर पारंपरिक डिजाइनों के अनुसार बनाई गई थी: इसे क्रीमी रंग में रंगा गया है और इसमें छोटी-छोटी सुंदर मूर्तियां हैं। इसके केंद्र में स्थित बड़ा, काला शिव लिंगम 12 सबसे पवित्र शिव मंदिरों में से एक है, जिसे ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail