Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gonda Train Accident: लखनऊ डिवीजन पर आज 6 ट्रेनें कैंसिल, कइयों के बदले रूट, जानें डिटेल

Gonda Train Accident: लखनऊ डिवीजन पर आज 6 ट्रेनें कैंसिल, कइयों के बदले रूट, जानें डिटेल

ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद ट्रैफिक पर इसका असर देखा गया। रेलवे को इस वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही में फेरबदल करना पड़ा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 19, 2024 7:49 IST, Updated : Jul 19, 2024 8:06 IST
यूपी के गोंडा में बीते गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उत
Photo:PTI यूपी के गोंडा में बीते गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

गोंडा में बीते गुरुवार को हुए हादसे के बाद आज यानी 19 जुलाई को लखनऊ डिवीजन पर 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। ऐसी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। लखनऊ जंक्शन डिवीजन में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण यातायात बाधित हुई हैं। अगर आपकी भी आज ट्रेन है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आज ये 6 ट्रेनें कर दी गई हैं कैंसिल

(1) 12530/29 (LJN-PPTA-LJN) J.C.O 19/07/24 को कैंसिल

(2) 15069/70 (GKP-ASH-GKP) J.C.O 19/07/24 को कैंसिल
(3) 05425/26 (BTT-AY-BTT) J.CO 19/07/24 को कैंसिल
(4) 05031/32 (GD-GKP-GD) J.C.O 19/07/24 को कैंसिल
(5) 05093/94 (GKP-GD-GKP) J.C.O 19/07/24 को कैंसिल
(6) 22531/32 (सीपीआर-एमटीजे-सीपीआर) जे.सी.ओ. 19/07/24 को कैंसिल

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

15090 (GTNR-GODA) J.C.O 19/07/24 VIA GD-BNY-GKP
12531 (GKP-LJN) J.C.O 19.07.24 VIA MUR-AY
12511 (GKP-KCVL) J.C.O 19.07.24 VIA MUR-AY-BBK
05053 (GKP-BDTS) J.C.O 19.07.24 VIA BNY-GD
02569 (DBG-NDLS) J.C.O 19.07.24 VIA BNY-GD
02563 (BJU-NDLS) J.C.O 19.07.24 VIA BNY-GD
15273 (RXL-ANVT) J.C.O 19.07.24 VIA BNY -GD

गंतव्य स्टेशन से पहले टर्मिनेट की गई ट्रेन

15204 (LJN-BJU) J.C.O 19/07/24 GKP

3 यात्रियों की मौत और 30 घायल

यूपी के गोंडा में बीते गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 30 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है। गोंडा में घटनास्थल पर मरम्मत कार्य जारी है। ट्रेन में सवार एक पैसेंजर के मुताबिक, घटना से पहले हल्का धमाका हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ और हमारी बोगी पटरी से उतर गई। हम चंडीगढ़ से आ रहे थे। रेल मंत्रालय ने गोंडा रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement