Highlights
- भारत में सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट
- 22 कैरेट सोने की कीमत 47,400 से बढ़कर 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची
- इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1.4% बढ़कर 1,833.42 डॉलर प्रति औंस पर
Gold Silver Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के सुस्त कारोबार के चलते भारत में भी गुरुवार को कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
आज ज्वेलरी बनवाने में प्रयोग आने वाले 22 कैरेट सोने की कीमत 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि बुधवार को इसके दाम 47,400 रुपये थी। इस बीच 24 कैरेट सोना भी 270 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। 24 कैरेट सोने की कीमत 51,440 रुपये थी, जो इससे पहले 51,710 रुपये थी।
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो हाजिर सोना 1.4% बढ़कर 1,833.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% की तेजी के साथ 1,819.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
यहां 22 कैरेट गोल्ड (जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्कों को छोड़कर) के सांकेतिक मूल्य दिए गए हैं
- चेन्नई : 47,200 रुपये
- मुंबई : 47,150 रुपये
- दिल्ली : 47,170 रुपये
- कोलकाता : 47,150 रुपये
- बेंगलुरु : 47,170 रुपये
- हैदराबाद : 47,150 रुपये
- केरल : 47,150 रुपये
- अहमदाबाद : 47,190 रुपये
- जयपुर : 47,330 रुपये
- लखनऊ : 47,330 रुपये
- पटना : 47,220 रु
- चंडीगढ़ : 47,330 रुपये
- भुवनेश्वर : 47,170 रुपये
बुधवार को हुआ था मामूली बदलाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में उछाल के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3 रुपये बढ़कर 50,304 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 50,301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 59,712 रुपये प्रति किलोग्राम से 304 रुपये बढ़कर 60,016 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।