Highlights
- MCX पर सोने का भाव 84 रुपए तक टूट कर 50902 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए
- वायदा बाजार में चांदी का भाव 137 रुपए गिरकर 61390 रुपए प्रति किलो पर है
- इंटरनेशनल मार्केट में सोना आज 0.7% गिरकर 1,844.25 डॉलर प्रति औंस पर
Gold silver rate: अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का असर सोने चांदी की कीमतों पर भी दिखने लगा है। इंटरनेशनल से लेकर भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आ रहा है। शुक्रवार को वायदा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर गोल्ड का इंटरनेशनल मार्केट भी कमजोरी प्रदर्शित कर रहा है।
शुक्रवार को सुबह के ट्रेड की बात करें तो MCX पर सोने का भाव 84 रुपए तक टूट गए और 50902 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए। वहीं, चांदी का भी यही हाल है। कमोडिटी बाजार खुलते ही चांदी भी 137 रुपए लुढ़क गई। फिलहाल, चांदी का भाव 137 रुपए गिरकर 61390 रुपए प्रति किलो पर है। लेकिन गुरुवार को सोने में तेजी आई थी और यह 600 रुपए चढ़कर 51000 के पार निकल गया था।
इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट
गोल्ड के इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का दौर दिख रहा है। सोने के भाव गुरुवार को 1.5 प्रतिशत गिर गए। हाजिर सोना आज 0.7% गिरकर 1,844.25 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी के साथ ही सोने के लिए यह हफ्ता बड़ी गिरावट वाला होने जा रहा है। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई। मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ती यील्ड के कारण ये गिरावट आई है।
सराफा बाजार में गुरुवार को ये थे दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई थी। वहीं, चांदी की कीमत में बढ़त देखी गई है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50861 रुपए में मिल रहा है, जबकि एक किलो चांदी 61074 रुपए की हो गई है। चांदी एक बार फिर से 60 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है।