Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold-Silver price today: चांदी 300 रुपये महंगी हुई, जानें आज सोने का क्या है भाव?

Gold-Silver price today: चांदी 300 रुपये महंगी हुई, जानें आज सोने का क्या है भाव?

सोने की कीमत में आज कमी आई। वहीं, चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 06, 2025 18:44 IST, Updated : Jan 06, 2025 19:42 IST
Gold-Silver price today
Photo:FILE सोने-चांदी की कीमत

Gold-Silver price today: सोने और चांदी के भाव में आज बड़ा उलटफेर हुआ। घरेलू बाजारों में मांग सुस्त रहने और ग्लोबल बाजार में मंदी के चलते सोने के भाव आज 700 रुपये टूट गया। सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोने का भाव 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमत में 300 रुपये की तेजी दर्ज की गई। चांदी 300 रुपये महंगी होकर होकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

पिछले सत्र में सफेद धातु 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से उपभोक्ताओं की मांग के बाद चांदी और चांदी की कलाकृतियों के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने पर विचार करने को कहा। मंत्री ने कहा कि इस दिशा में काम पहले ही शुरू हो चुका है और सरकार अंशधारकों के साथ परामर्श और बीआईएस द्वारा व्यवहार्यता मूल्यांकन पूरा होने के बाद निर्णय लेगी। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 2,659.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

 डॉलर के मजबूत होने का असर

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन फिर भी इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ। डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी की चुनौतियों के बावजूद यह उछाल आया।’’ कलंत्री ने कहा कि अमेरिका और यूरोप से मिली-जुली आर्थिक खबरों ने कीमती धातुओं को कुछ राहत दी, जबकि विकसित देशों में कमजोर विनिर्माण गतिविधियों ने सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ावा दिया। इसके अलावा, कॉमेक्स चांदी वायदा एशियाई बाजार घंटों में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 30.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

सोना का वायदा भाव टूटा 

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 192 रुपये की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 192 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,442 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement