Gold Silver Price Today : वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में आई गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव (Gold Price Today) 250 रुपये टूटकर 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही, जो पिछले बंद भाव से 250 रुपये की गिरावट को दर्शाती है।’’ हालांकि, चांदी की कीमत 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। ‘रामनवमी’ के मौके पर बुधवार को सर्राफा बाजार बंद था।
सोने-चांदी का वैश्विक भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) में हाजिर सोना 2,375 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 13 डॉलर कम है। गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आक्रामक रुख वाली टिप्पणी से यह संकेत मिला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर को कम करने में अपेक्षा से अधिक समय लेगा। इससे गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, चांदी मामूली बढ़त के साथ 28.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 28.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
सोने-चांदी का वायदा भाव
उधर सोने का घरेलू वायदा भाव गुरुवार शाम बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.18 फीसदी या 129 रुपये की तेजी के साथ 72,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी। गुरुवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.20 फीसदी या 169 रुपये की गिरावट के साथ 83,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।