बीते हफ्ते भर से सोने की कीमतों (Gold Price) में आ रहा गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया। सोने की कीमतों (Gold Rate) में आज अचानक जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। इंटरनेशनल मार्केट में आई तेजी के चलते भारत में आज सोना (Gold) 400 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया। जिसके चलते मंगलवार को 60 हजार से नीचे आ गई कीमतें अचानक 60400 के पार निकल गईं। इसके अलावा चांदी (Silver Price) की कीमतों में भी आज तेजी दर्ज की गई और इसकी कीमतें भी 73000 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच गईं।
HDFC सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 455 रुपये प्रति 10 का उछाल आ गया। इस तेजी के साथ सोने की कीमतें एक बार फिर 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,945 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपये की तेजी के साथ 72,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,958 डॉलर प्रति औंस हो गया, चांदी भी तेजी के साथ 23.23 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 455 रुपये की तेजी के साथ 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।’’