नया साल आने को है, इससे पहले ही सोना और चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार को जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के रुख के बीच भारत में भी सोना चांदी के दाम मजबूत हो रहे हैं। इस बीच नए साल से पहले ही सोने ने एक बार फिर 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया है। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है और ये सफेद धातु 70 हजार प्रति किलो के स्तर को भी पार कर गई है।
ये हैं सोना चांदी के ताजा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 173 रुपये की तेजी के साथ 55,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56600 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी 926 रुपये की जोरदार तेजी देखी गई। इस प्रकार चांदी भी नए स्तर को पार करते हुए 70,205 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
इंटरनेशनल मार्केट में भी चमका सोना
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,807.60 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी दर्शाता 24.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘'डॉलर के कमजोर होने से एशियाई कारोबार में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी रही।'’
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 113 रुपये बढ़कर 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 113 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,546 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,814.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
वायदा बाजार में चांदी के भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 889 रुपये की तेजी के साथ 69,964 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 889 रुपये यानी 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,964 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 23,160 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस हो गयी।