Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोना 71 हजारी तो चांदी 82 हजार के करीब पहुंचा, आज फिर उछला, जानें लेटेस्ट रेट

सोना 71 हजारी तो चांदी 82 हजार के करीब पहुंचा, आज फिर उछला, जानें लेटेस्ट रेट

मध्य एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने की कीमत तेजी से बढ़ी है। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से भी सोने की खरीददारी में वृद्धि हुई है। केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण बढ़ते तनाव के बीच इसकी मांग बढ़ गई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 08, 2024 11:47 IST, Updated : Apr 08, 2024 11:48 IST
Gold and Silver
Photo:FILE सोने और चांदी

सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर सोने और चांदी की कीमत में तेजी है। आपको बता दें कि 5 जून, 2024 को मैच्योर होने वाला सोना वायदा एमसीएक्स पर 70,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो 70,636 रुपये के पिछले स्तर से 345 रुपये या 0.49 प्रतिशत ज्यादा है। 3 मई, 2024 को मैच्योर होने वाले चांदी भी 824 रुपये की तेजी के साथ 81,687 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आज सोने ने 71,057 रुपये और चांदी ने 81,955 रुपये का हाई लगाया है। यह सोने और चांदी का नया रिकॉर्ड है। इस साल अब तक सोने की कीमत में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

आपके शहर में क्या है सोने का भाव 

शादियों का सीजन चल रहा है। इस वक्त बहुत सारे लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप सोने खरीदने जा रहे हैं तो आपके जेब पर बोझ बढ़ना तय है। बता दें कि सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 71,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, जबकि मुंबई में यह 71,280 रुपये प्रति 10 ग्राम, चेन्नई में 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट की बात करें तो दिल्ली में इसका रेट 65,500 रुपये है। यानी 10 ग्राम के ज्वेलरी के लिए आपको 65,500 प्लस मेकिंग चाज्र देना होगा। 

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत 

मध्य एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने की कीमत तेजी से बढ़ी है। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से भी सोने की खरीददारी में वृद्धि हुई है। केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण बढ़ते तनाव के बीच इसकी मांग बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2,353.79 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 2,343.89 डॉलर प्रति औंस पर है।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement