Gold rate today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 10 रुपये गिरकर 50,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,793 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 774 रुपये की तेजी के साथ 57,064 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,290 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,657 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी भी मजबूत होकर 18.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।
आगे भी तेजी की उम्मीद नहीं
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘इससे पहले, कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 1,657 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो सोमवार शाम के भाव के मुकाबले मामूली कमजोर है। निकट समय में, डॉलर के कमजोर होने तथा सोने की मजबूत हाजिर मांग के साथ बॉन्ड प्रतिफल घटने की वजह से मूल्यवान धातु में कारोबार तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।’’
कमजोर मांग से वायदा के भाव टूटे
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के सौदे कम किये जाने से वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 18 रुपये टूटकर 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 18 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 14,159 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के अपने सौदे कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,658.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत मांग से वायदा बाजार में चांदी मजबूत
मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों के सौदे बढ़ाये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 330 रुपये चढ़कर 56,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी के अनुबंध का भाव 330 रुपये या 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,637 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 21,346 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों के ताजा सौदों से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.77 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।