Gold Rate Today 8th january 2025 : बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें गिरावट के साथ ट्रेड करती देखी जा रही हैं। डॉलर में तेजी और मजबूत यूएस बॉन्ड यील्ड्स के चलते सोने में मुनाफावसूली देखने को मिली है। अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी मजबूत बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 77,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, मंगलवार को हाजिर बाजार में सोना बढ़त के साथ बंद हुआ था। आभूषण तथा फुटकर विक्रेताओं की ताजा लिवाली तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 700 रुपये मजबूत होकर 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 22 कैरेट सोने का भाव 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की हाजिर कीमत 1,300 रुपये के उछाल के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोने की वैश्विक कीमतें
सोने की वैश्विक कीमतें शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी हैं। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.12 फीसदी या 3.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2662.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.04 फीसदी या 1.08 डॉलर की गिरावट के साथ 2647.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी 0.09 फीसदी या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 30.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.05 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त लेकर 30.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।