Highlights
- 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया सोने का भाव 323 रुपये घटकर
- 776 रुपये टूटकर 59,377 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई चांदी की कीमत
- 1,815 डॉलर प्रति औंस पर था अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना
Gold rate today: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 323 रुपये घटकर 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत भी 776 रुपये टूटकर 59,377 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,153 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं चांदी भी 20.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।
वायदा बाजार में भी गिरावट
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये की गिरावट के साथ 50,771 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 51 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,771 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,332 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 193 रुपये की गिरावट के साथ 60,381 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 193 रुपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इसमें 14,779 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।