Gold Rate Today 26th December 2024: सोने की कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतें हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.43 फीसदी या 330 रुपये की बढ़त लेकर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमत भी बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखाई दी। एमसीएक्स पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.34 फीसदी या 303 रुपये की बढ़त के साथ 89,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का हाजिर भाव 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 22 कैरेट वाला सोना 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कमोडिटी मार्केट (कॉमेक्स) पर सोने का वैश्विक भाव 0.31 फीसदी या 8.10 डॉलर की बढ़त लेकर 2643.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.41 फीसदी या 10.74 डॉलर की बढ़त लेकर 2627.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी के वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.24 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 30.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वही, चांदी का हाजिर भाव 0.17 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त लेकर 29.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।