Gold Rate Today 20th December 2024 : गुरुवार को आई बड़ी गिरावट के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने के घरेलू वायदा भाव भी हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.04 फीसदी या 30 रुपये की बढ़त के साथ 75,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में भी आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली हैं। सोने से इतर चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.18 फीसदी या 157 रुपये की गिरावट के साथ 87,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वायदा भाव
सोने के घरेलू हाजिर भाव गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी फेड द्वारा 2025 में सिर्फ 2 बार दरों में कटौती के संकेत का असर सोने के भाव पर पड़ा। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 800 रुपये गिरकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में आज शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.16 फीसदी या 4.20 डॉलर की बढ़त के साथ 2612.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.14 फीसदी या 3.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2597 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। उधर चांदी के वैश्विक भाव सपाट ट्रेड करते दिखे। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 29.41 डॉलर प्रति औंस पर सपाट ट्रेड करता दिखा और सिल्वर स्पॉट 0.04 फीसदी या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 28.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।